3 तरीके जिनसे WWE Crown Jewel 2024 में होने वाले Cody Rhodes vs Gunther मैच का अंत हो सकता है

WWE
WWE Crown Jewel 2024 में होगा शानदार मुकाबला (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes vs Gunther Match Possible Finishes: WWE Crown Jewel 2024 में इस बार बड़े मुकाबले होने वाले हैं। फैंस को तगड़े सरप्राइज मिलने की उम्मीद भी है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और गुंंथर के बीच खतरनाक टक्कर होगी। दोनों के बीच Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। रोड्स और गुंथर एक-दूसरे को हराने का दावा कर चुके हैं। दोनों के बीच मैच आसानी से खत्म नहीं होगा। कुछ ना कुछ बड़ा बवाल जरूर देखने को मिलेगा। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनसे रोड्स और द रिंग जनरल के बीच मैच का अंत हो सकता है।

Ad

#3 WWE Crown Jewel में दखलअंदाजी से कोडी रोड्स की हो सकती है हार

Ad

कोडी रोड्स का मुकाबला Crown Jewel में गुंथर से होने वाला है लेकिन केविन ओवेंस भी उनके दुश्मन बन चुके हैं। WWE Bad Blood के बाद केविन ने रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया था। सऊदी अरब में ओवेंस बवाल मचा सकते हैं।

चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में आकर कोडी रोड्स के ऊपर केविन ओवेंस तगड़ा अटैक कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर इसका फायदा गुंथर को मिल जाएगा। वो आसानी से जीत हासिल कर लेंगे। केविन के अलावा रैंडी ऑर्टन भी सभी को चौंका सकते हैं। वो कोडी के ऊपर हील टर्न ले सकते हैं।

#2 क्या WWE Crown Jewel में गोल्डबर्ग का जलवा दिखेगा?

Ad

कहा जा रहा है कि Crown Jewel में गोल्डबर्ग की एंट्री हो सकती है। Bad Blood में गुंथर ने उनकी खूब बेइज्जती की थी। दोनों के बीच ब्रॉल होने वाला था लेकिन ट्रिपल एच और सिक्योरिटी ने मामला संभाल लिया। यहां से संकेत मिल गए थे कि बहुत जल्द गुंथर और गोल्डबर्ग के बीच मैच देखने को मिलेगा।

Crown Jewel में कोडी रोड्स और गुंथर के बीच होने वाले मैच में गोल्डबर्ग की दखलअंदाजी देखने को मिल सकती है। वो मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को सबक सिखा सकते हैं। उनकी वजह से द रिंग जनरल को बड़ी हार का सामना करना पड़ सकता है।

#1 WWE Crown Jewel में कोडी रोड्स क्लीन जीत हासिल कर सकते हैं

Ad

WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। ट्रिपल एच ने उनके ऊपर कंपनी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। Crown Jewel में हार से कोडी को नुकसान हो सकता है और WWE मौजूदा समय ये चीज नहीं चाहेगा।

एक बात तय है कि कोडी रोड्स और गुंथर के बीच अच्छा मैच देखने को मिलेगा। दोनों स्टार्स जीत के लिए सारी हदें पार सकते हैं। हो सकता है कि अंत में कोडी क्लीन जीत हासिल कर लें। रोड्स की फैन फॉलोइंग और काम को देखकर ये फैसला लिया जा सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications