WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 के लिए हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। इस इवेंट में कई बड़े मैचों का आयोजन होने वाला है। WWE ने पहले ही शानदार मैचों का ऐलान कर दिया है और इस दौरान फैंस की निगाहें बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के नो होल्ड्स बार्ड मैच पर बनी हुई। रॉ (Raw) के अंतिम एपिसोड में दोनों के बीच इस मैच का ऐलान देखने को मिल गया था।Enzo_Bourangon@BourangonEnzo#CrownJewel Bobby Lashley vs Goldberg #Prediction 🔥🔥🔥8:26 AM · Sep 28, 20213#CrownJewel Bobby Lashley vs Goldberg #Prediction 🔥🔥🔥 https://t.co/bX70iBc7icउनकी स्टोरीलाइन काफी अच्छी रही है और इसी वजह से मैच के लिए सभी उत्साहित हैं। मैच में दोनों ही स्टार्स जीत दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि गोल्डबर्ग को विजेता बनना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से गोल्डबर्ग को बॉबी लैश्ले पर Crown Jewel में जीत मिलनी चाहिए।4- WWE दिग्गज गोल्डबर्ग अपने पिछले 3 मैच हार चुके हैं और अब उनकी हार नहीं होनी चाहिए View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)गोल्डबर्ग को इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है। दरअसल, वो अपने आखिरी तीनों मैच हार चुके हैं और WWE पहले ही उन्हें कमजोर दिखा चुका है। अगर वो एक और मैच हार जाएंगे तो फैंस की रुचि उनमें से खत्म हो जाएगी। WrestleMania 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी।इसके साथ ही ड्रू मैकइंटायर ने Royal Rumble 2021 में गोल्डबर्ग को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था। हाल ही में बॉबी लैश्ले के खिलाफ SummerSlam 2021 में मैच के दौरान गोल्डबर्ग चोटिल हो गए थे। इसी वजह से मैच आगे बढ़ नहीं पाया और लैश्ले को विजेता घोषित किया गया।गोल्डबर्ग का हाल पिछले कुछ मैचों में खराब रहा है और इसी वजह से अब उन्हें Crown Jewel में किसी भी हालत में बॉबी को पराजित करना होगा। बॉबी लैश्ले ने पिछले कुछ समय में कई दिग्गजों को हराया है और ऐसे में गोल्डबर्ग के खिलाफ अगर उनकी हार होगी तो फैंस को उतना फर्क नहीं पड़ेगा।