WWE का अगला इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) है और इस इवेंट के आयोजन में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए Crown Jewel का बिल्ड-अप समाप्त हो जाएगा। इस इवेंट के लिए अभी तक 9 मैचों की घोषणा की जा चुकी है और इस बात की संभावना कम है कि इस इवेंट के लिए और मैचों की घोषणा की जाए। देखा जाए तो WWE ने इस साल Crown Jewel के लिए शानदार मैच कार्ड तैयार किया है और यही वजह है यह काफी बेहतरीन शो साबित हो सकता है।बता दें, इस इवेंट में होने जा रहे Hell in a Cell मैच के जरिए ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की दुश्मनी समाप्त हो जाएगी। साथ ही, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Bobby Lashley) का मैच देखने में भी काफी मजा आने वाला है। इस साल Crown Jewel के मैच कार्ड में कई ऐसे सुपरस्टार्स भी शामिल हैं जो अपने-अपने मैच हार भी जाते हैं तो उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Crown Jewel में हारने से ज्यादा नुकसान नहीं होगा।4- WWE Crown Jewel में जेलिना वेगा QOTR टूर्नामेंट के फाइनल मैच का हिस्सा होंगी View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)जेलिना वेगा ने पिछले हफ्ते WWE SmackDown में कार्मेला को हराकर Queen of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। बता दें, इस टूर्नामेंट के फाइनल का आयोजन Crown Jewel में कराया जाएगा और शायना बैजलर / डूड्रॉप में से कोई एक सुपरस्टार उनकी प्रतिद्वंदी होंगी। हालांकि, संभावना ज्यादा है कि शायना बैजलर, डूड्रॉप को हराकर फाइनल में जेलिना वेगा का सामना करती हुई दिखाई देंगी। View this post on Instagram A post shared by Thea Trinidad Büdgen (@theatrinidad)शायना बैजलर को पिछले कुछ समय में काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिली है इसलिए ऐसा लग रहा है कि वो फाइनल में वेगा को हराकर Queen of the Ring बन सकती हैं। हालांकि, अगर वेगा फाइनल में हार भी जाती हैं तो उन्होंने ज्यादा नुकसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि जेलिना की WWE में वापसी के बाद से ही उन्हें कोई खास बुकिंग नहीं मिली है और जेलिना का फाइनल में पहुंचना ही बड़ी बात है।