WWE ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी के लिए कई जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में कुछ शानदार चैंपियनशिप मैचों के साथ ही सिंगल्स मैचों का आयोजन भी किया जाएगा। Crown Jewel में गोल्डबर्ग (Goldberg) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच एक नो होल्ड्स बार्ड मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा है।दोनों दिग्गजों के बीच SummerSlam 2021 में मैच हुआ था। हालांकि, उस मुकाबले में गोल्डबर्ग चोटिल हो गए थे और इसी कारण मैच आगे नहीं बढ़ पाया। साथ ही बॉबी लैश्ले को जीत मिली। मैच के बाद लैश्ले ने गोल्डबर्ग और उनके बेटे गेज पर बुरी तरह हमला किया था। इसी का बदला अब गोल्डबर्ग लेने की कोशिश करेंगे। दोनों सुपरस्टार्स का यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया साबित हो सकता है।Bobby Lashley@fightbobby9 days. Goldberg gets put down FOR GOOD! #WWECrownJewel7:12 AM · Oct 12, 202126872589 days. Goldberg gets put down FOR GOOD! #WWECrownJewel https://t.co/Hq7hvZ1cZbइस मैच में किसी भी सुपरस्टार की जीत हो सकती है। सभी फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर किन तरीकों से इस मैच का अंत हो सकता है। WWE के पास मुकाबले को खत्म करने के कई अच्छे विकल्प हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के नो होल्ड्स बार्ड मैच का अंत हो सकता है।5- WWE Crown Jewel में शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर की इंटरफेरेंस से बॉबी लैश्ले की जीत होWWE@WWENice try, guys.@Goldberg#WWERaw7:40 AM · Oct 5, 2021836169Nice try, guys.@Goldberg#WWERaw https://t.co/vwslVRUQzaकुछ समय पहले ही हर्ट बिजनेस का रीयूनियन देखने को मिला है। गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन में शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर का कम इस्तेमाल हुआ है। हालांकि, WWE उन्हें पीपीवी में उपयोग कर सकता है। गोल्डबर्ग इस मैच में लैश्ले की बुरी हालत करने की कोशिश करेंगे।ऐसे में ऑल माइटी की मदद करने के लिए शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर आ सकते हैं। वो इस मैच में इंटरफेयर करते हुए गोल्डबर्ग पर हमला कर सकते हैं और लैश्ले इस चीज़ का फायदा उठाकर दिग्गज को धराशाई कर सकते हैं। साथ ही एक बड़े मैच में जीत दर्ज कर सकते हैं।