WWE का अगला इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) रहने वाला है। अब यह इवेंट कुछ घंटे दूर है। WWE ने Crown Jewel के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। यह WWE के कुछ अहम इवेंट्स में से एक है। काफी समय बाद कंपनी का सऊदी अरब में कोई शो देखने को मिल रहा है। WWE ने मैच कार्ड को बेहतर बनाकर फैंस को उत्साहित कर दिया है।Crown Jewel के लिए अब तक 10 मैचों का ऐलान हो गया है। इस इवेंट में चैंपियनशिप मैचों के साथ ही कुछ नॉन-टाइटल मैचों का आयोजन भी देखने को मिलेगा। इस आर्टिकल में हम WWE के Crown Jewel 2021 इवेंट में होने वाले सभी मैचों और उनके प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।- WWE Crown Jewel में मंसूर vs मुस्तफा अली View this post on Instagram A post shared by PW Brasil (@pwbrasill)Crown Jewel में मंसूर और अली के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों पहले टैग टीम डिवीजन में साथ काम करते थे लेकिन अब वो एक-दूसरे के बड़े दुश्मन बन गए हैं। मंसूर सऊदी अरब के निवासी हैं और इसी वजह से यह मुकाबला उनके लिए काफी ज्यादा खास रहने वाला है। वो अपने देश में यह मैच लड़ेंगे और वो यहां जीत की पूरी कोशिश करेंगे। अली के खिलाफ उनका यह मैच काफी बढ़िया साबित हो सकता है।- द उसोज़ vs हर्ट बिजनेस View this post on Instagram A post shared by WWE Universe OF The Future (@wwe_universe_of_the_future)द उसोज़ और हर्ट बिजनेस के बीच एक टैग टीम मैच होगा। यह मैच किसी भी चैंपियनशिप के लिए नहीं है। हालांकि, हर कोई दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखना चाहेगा। शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर को टैग टीम मैच में साथ देखना रोचक होगा। उनका हर्ट बिजनेस में रीयूनियन हुआ है। दूसरी ओर द उसोज़ काफी महीनों से SmackDown के टैग टीम डिवीजन पर राज कर रहे हैं। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी खास रह सकता है। वो हमेशा ही अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से उनका यह मैच भी रोचक रह सकता है।