Brock Lesnar: WWE मेन रोस्टर में गुंथर (Gunther) का प्रदर्शन बहुत ही दमदार रहा है। NXT के दिनों से अभी तक उनके शारीरिक बनावट में भी काफी बदलाव आए हैं। वो मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। रेसलिंग जानकार और फैंस उनका और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मुकाबला देखना चाहते हैं। गुंथर ने भी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ इस ड्रीम मैच को लेकर अपना पक्ष रखा है। रिंग जनरल के नाम से मशहूर गुंथर ने इस साल की शुरुआत में अपने साथी लुडविग काइजर के साथ मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था। NXT यूके से NXT में आने के बाद उनका नाम वॉल्टर से बदलकर गुंथर कर दिया गया था। गुंथर मेन रोस्टर में आने के बाद SmackDown ब्रांड का हिस्सा बने थे। डेब्यू करने के थोड़े समय बाद ही गुंथर ने रिकोशे को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।Wrestle Ops@WrestleOpsGunther in a recent interview named Brock Lesnar as his current dream opponent in WWE.The spectacle awaits…3384238Gunther in a recent interview named Brock Lesnar as his current dream opponent in WWE.The spectacle awaits… https://t.co/PAp0rNnexvWWE Clash at The Castle में शेमस के खिलाफ हुए धमाकेदार मैच के बाद गुंथर ब्लू ब्रांड के टॉप स्टार्स में से एक बन गए हैं। WMBD News के साथ बात करते हुए 135 किलो के मौजूदा चैंपियन ने ब्रॉक लैसनर को अपना ड्रीम अपोनेन्ट बताया था।"अगर मुझे एक नाम चुनना हो तो मैं इस समय ब्रॉक लैसनर को चुनूँगा। जब मैं यंग था और WWE देखता था तब मुझे ब्रॉक को देखना बहुत पसंद था। बाद में जब मैंने अपने रेसलिंग करियर को आगे बढ़ाया तब मैं लोगों की रेसलिंग शैली और काम करने के तरीके को देखता और सीखता था। वो एक ऐसे दिग्गज हैं जिनसे मैं बहुत ही प्रभावित रहा हूं। वो इंडस्ट्री के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं। मेरे हिसाब से मेरे लिए इस समय उनसे बड़ा चैलेंज नहीं हो सकता है।"WWE में गुंथर का टाइटल रन काफी यादगार रहा हैGUNTHER@Gunther_AUT4485272गुंथर मौजूदा आईसी चैंपियन हैं और उन्हें चैंपियन बने 150 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं। पिछले हफ्ते हुए SmackDown एपिसोड में उन्होंने दिग्गज रे मिस्टीरियो को हराकर अपनी चैंपियनशिप रिटेन की थी। बता दें कि गुंथर को मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से अभी तक कोई पिन नहीं कर सका है।SmackDown के हालिया एपिसोड में वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है और इसके विजेता को आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर को चैलेंज करने का मौका मिलेगा। सैंटोस इस्कोबार और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और अगले हफ्ते बचे हुए दोनों सेमीफाइनलिस्ट मिल जाएंगे WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।