मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन नेओमी (Naomi) का मानना है कि अभी तक रोमन रेंस (Roman Reigns) के ब्लडलाइन (Bloodline) ग्रुप का हिस्सा नहीं बनना अजीब है। उनके अनुसार वो हमेशा से ही ग्रुप के आस-पास ही हैं।आपको बता दें कि नेओमी इस समय WWE SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं और जिमी उसो से शादी के बाद से ही वो अनोई परिवार से जुड़ी हुई हैं। फिलहाल कंपनी ने नेओमी को द ब्लडलाइन फैक्शन के साथ स्क्रीन पर नहीं दिखाया है।WrestleMania से पहले Inside the Ropes को दिए एक इंटरव्यू में नेओमी ने आने वाले समय में द बल्डलाइन में शामिल होने के संकेत दिये। इंटरव्यू के दौरान नेओमी ने कहा-"यह थोड़ा अजीब है कि मैं इसमें (द ब्लडलाइन) नहीं हूं, क्योंकि मैं हमेशा से उनके साथ हूं। मैं हमेशा वहां हूं, मैं हमेशा उनके आसपास हूं। निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसका मैं इंतजार करूंगी और मैं चाहती हूं कि वह सही समय हो।"इसके अलावा नेओमी ने अपने इंटरव्यू के दौरान हील बनने में दिलचस्पी रखने की बात भी कही, ताकि इससे उन्हें बेहतर सुपरस्टार बनने का मौका मिल सके।WWE दिग्गज पॉल हेमन पहले ही नेओमी को लेकर दे चुके हैं बड़ा बयानआपको बता दें कि पिछले साल ही द ट्राइबल चीफ के मुख्य सलाहकार हेमन ने स्पोर्ट्सकीड़ा को बताया था कि नेओमी इस टीम का हिस्सा हो सकती है।उन्होंने सवाल करते हुए कहा- "आप कैसे जानते हैं कि वह पहले से ही साथ नहीं हैं, क्योंकि यह टेलीविजन पर नहीं दिखता है? क्या सब कुछ टेलीविजन पर होता है? हम हफ्ते में दो घंटे, वैसे FS1 पर ढाई घंटे टेलीविजन पर हैं। यह हफ्ते के बाकी दिनों के लिए बहुत समय बच जाता है जिसमें प्लानिंग और प्रैक्टिस और बातचीत जैसी चीजें होती हैं जो आप टेलीविजन पर नहीं देखते हैं।"WrestlingWorldCC@WrestlingWCCThe Bloodline 🩸Roman Reigns, The Usos, and Naomi3437264The Bloodline 🩸Roman Reigns, The Usos, and Naomi https://t.co/7X9brshatGजानकारी के लिए आपको बता दें कि SmackDown का हिस्सा होने के चलते आने वाले समय में नेओमी के फैक्शन में शामिल होने की संभावना बनी हुई है। वह मौजूदा समय में साशा बैंक्स के साथ एक टैग टीम में है और दोनों ने WrestleMania में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।