"अपने दिन गिनने शुरू करदो, मैं तुम्हारे घर..."- WWE SummerSlam में होने वाले चैंपियनशिप मैच से पहले चैंपियन को मिली धमकी 

WWE
WWE सुपरस्टार एलए नाइट और लोगन पॉल (Photo: WWE.com)

WWE Current Champion warned by opponent: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के बाद एलए नाइट (La Knight) ने एक बार फिर SummerSlam 2024 के प्रतिद्वंदी लोगन पॉल के ऊपर निशाना साधा और यहां तक कह दिया कि यूट्यूब स्टार को अपने दिन गुनने शुरू कर देने चाहिए।

Ad

SummerSlam के लिए लोगन पॉल और एलए नाइट के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच का ऐलान हुआ है। इस मैच के बारे में बात करते हुए नाइट ने पॉल को धमकी दी और कहा,

Ad
"लोगन पॉल अपने दिन गिनना शुरू करदो। मैं तुम्हारे होमटाउन में ही तुमसे सब कुछ ले लूंगा और यह ही मोमेंट मुझे चाहिए। और नया।"

WWE SmackDown में अगले हफ्ते होने वाला है एलए नाइट और सैंटोस इस्कोबार का मैच

SmackDown में एलए नाइट औैर सैंटोस इस्कोबार के बीच बातचीत देखने को मिली थी, जिसके बाद दोनों स्टार्स के बीच अगले हफ्ते के लिए मैच सेट हो गया। SmackDown Lowdown के दौरान नाइट ने कहा कि वह पहले भी इस्कोबार को हरा चुके हैं और अगले हफ्ते भी वही होगा। WWE के मेगास्टार ने अगले SmackDown एपिसोड में अपने मैच से पहले विरोधी को चेतावनी भेजते हुए कहा,

"हम पहले भी वहां जा चुके हैं। हमने पहले भी यह स्टोरी की है और मुझे याद है कि आप वहां पर लेटे हुए थे जहां कैनवास के हिस्से आज भी आपके बालों में चिपके हुए होंगे क्योंकि मैंने आपका सर इतनी ज्यादा ताकत से मैट पर ड्रिल किया था। इसके बाद पलक झपकते ही तीन काउंट हो गए थे। यह इस तरह से होगा, जहां पर मैं होऊंगा, और आप होंगे और अगर आप इतिहास को याद नहीं कर पाते हैं तो मैं आपके लिए वह किताब खोल देता हूं। हम फिर से हिस्ट्री 101 से होकर जाएंगे और फिर सिर्फ मैं और लोगन पॉल होंगे।"
youtube-cover
Ad

SmackDown Lowdown के इसी एपिसोड और बातचीत में एलए नाइट ने अपने WWE SummerSlam 2024 विरोधी यूएस चैंपियन लोगन पॉल पर निशाना साधा। एलए नाइट ने कहा

"लोगन पॉल वह आदमी हैं जिन्होंने आखिरकार यह हिसाब लगा लिया है कि वह नजर आ सकते हैं और एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए अपना टाइटल मुझे दे सकते हैं। यह किसी और तरह से नहीं हो सकता है। WWE SummerSlam 2024 में एक नया यूएस चैंपियन होगा जहां हर कोई कह रहा होगा, एलए नाइट, यह।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications