WWE का अगला पीपीवी डे 1 (Day 1) रहने वाला है। इस इवेंट के साथ WWE 2022 की शुरुआत करने वाला है। WWE ने Day 1 के लिए कई अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया है। पीपीवी के लिए अब तक 8 मैचों का ऐलान हो गया है जिसमें से कुछ मुकाबले चैंपियनशिप के लिए रहेंगे।Day 1 का मैच कार्ड जबरदस्त लग रहा है और उम्मीद है कि यह पीपीवी यादगार बनेगा। WWE को अपने इस पीपीवी में मैचों की बुकिंग सही तरह से करनी होगी। इसी से WWE का 2022 में पहला पीपीवी खास बन पाएगा। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE के Day 1 पीपीवी में होने वाले सभी मैचों के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- बैकी लिंच (c) vs लिव मॉर्गन (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE New Zealand@WWENZTOMORROW: @BeckyLynchWWE & @YaOnlyLivvOnce will meet for the #WWERaw Women's Championship at #WWEDay1📺The first premium live event of 2022 streams LIVE from 2pm (NZDT) on @WWENetwork! wwe.com/shows/day-1/da…9:38 AM · Jan 1, 202247368TOMORROW: @BeckyLynchWWE & @YaOnlyLivvOnce will meet for the #WWERaw Women's Championship at #WWEDay1📺The first premium live event of 2022 streams LIVE from 2pm (NZDT) on @WWENetwork! wwe.com/shows/day-1/da… https://t.co/K5ukkzSYkdबैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। उनके बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है और उन्होंने मिलकर अभी तक अच्छा काम किया है। हर कोई इस मैच के लिए उत्साहित है क्योंकि WWE ने इसे बढ़िया तरह से हाइप किया है।यह मैच जरूर ही रेसलिंग के हिसाब से अच्छा रहेगा। कुछ हफ्ते पहले वो Raw के एपिसोड में आमने-सामने आए थे। इस मैच में दोनों का प्रदर्शन अच्छा था और उम्मीद है कि वो Day 1 में भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करेंगी। बैकी लिंच और लिव मॉर्गन का मैच शो की शुरुआत में हो सकता है।Cenation - WWE Guy@CenationMarian1Your FAV?RT = The Man Becky Lynch Like = Liv Morgan11:49 AM · Dec 21, 202180493Your FAV?RT = The Man Becky Lynch Like = Liv Morgan https://t.co/aOqVWcS2Ryइस मैच में बैकी लिंच की जीत के चांस ज्यादा रहेंगे लेकिन मॉर्गन सभी को चौंका सकती हैं। इस समय ज्यादातर फैंस मॉर्गन का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। इसी वजह से मैच में किसी एक सुपरस्टार को विजेता के रूप में चुनना मुश्किल है। दोनों मैच में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकती हैं और इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है।