Money in the Bank: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) 1 जुलाई को लंदन में आयोजित होने जा रहा है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले मेंस और विमेंस लैडर मैच शो का मुख्य आकर्षण होंगे। लैडर मैच जीतते ही किन्हीं दो सुपरस्टार्स के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतने का सुनहरा मौका रहेगा। हाल ही में आई कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी ने दोनों ही मैचों के संभावित विनर्स का चुनाव कर लिया है।शुरू में कई रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई थी कि कंपनी MITB ब्रीफ़केस के विजेता के लिए किसी एक नाम तक नहीं पहुंच पा रही है। हालांकि, Ringside News ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपने सोर्स के माध्यम से यह जानकरी दी कि ट्रिपल एच और उनकी क्रिएटिव टीम ने तीन हफ्ते पहले ही संभावित विनर्स को चुन लिया था।"हमें बताया गया है कि विनर्स पर तीन हफ्ते पहले ही निर्णय ले लिया गया था।"Steve Carrier@steve_carrierWe've heard reports that WWE hasn't landed on their Money in the Bank winners yet. It is reported that WWE is still weighing their options, but that's not the case at all.We can confirm that those winners were actually decided on 3 weeks ago.113बैकस्टेज रिपोर्ट के अनुसार SmackDown सुपरस्टार एलए नाइट मिस्टर Money in the Bank 2023 बनने की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। वहीं कुछ लोग दो अन्य स्टार्स को भी संभावित विनर्स मान रहे हैं, जिसमें से एक जजमेंट डे मेंबर डेमियन प्रीस्ट हैं। हालिया Raw के एपिसोड में मशहूर यूट्यूबर और WWE सुपरस्टार लोगन पॉल की वापसी हुई है।लोगन पॉल को भी MITB लैडर मैच में जोड़ा गया है। उनकी स्टार पावर को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी उन्हें मिस्टर Money in the Bank बना सकती है। वहीं विमेंस लैडर मैच के विनर के बारे में कोई साफ जानकारी नहीं मिली है। डैमेज कंट्रोल मेंबर और Raw सुपरस्टार इयो स्काई के जीतने की संभावना कुछ रिपोर्ट्स में बताई गई है।जानिए 6 WWE सुपरस्टार्स जो WWE Money in the Bank ब्रीफ़केस को सफलतापूर्वक कैश-इन नहीं कर पाएWWE Money in the Bank जीतने वाला सुपरस्टार इस कॉन्ट्रैक्ट को कभी भी, कहीं भी और किसी भी चैंपियन पर कैश-इन कर सकता है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि वो सफल ही रहे। मिस्टर कैनेडी, जॉन सीना, डेमियन सैंडो, बैरन कॉर्बिन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ओटिस और ऑस्टिन थ्योरी क्रमशः वो सुपरस्टार्स हैं जो MITB ब्रीफ़केस को सफलतापूर्वक कैश-इन नहीं कर पाए थे। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।