WWE की डबल चैंपियन Stephanie Vaquer हैं बेहद ग्लैमरस, इन 5 तस्वीरों में देखिए टॉप स्टार का हॉट अवतार

WWE, Stephanie Vaquer,
स्टैफनी वकेर को WWE में काफी सफलता मिली है (Photo: Stephanie Vaquer Instagram)

Stephanie Vaquer Hot Photos: स्टैफनी वकेर ने जुलाई 2024 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। स्टैफनी WWE में आने से पहले ही रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम कमा चुकी थीं। इसके बाद वकेर ने 15 अक्टूबर को NXT में इन-रिंग डेब्यू करते हुए रेन सिंकलेयर (Wreb Sinclair) को हराया था। स्टैफनी वकेर मौजूदा समय में NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं। बता दें, स्टैफनी ने NXT Roadblock 2025 में जूलिया को हराकर डबल चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया था।

Ad

वो मौजूदा समय में NXT विमेंस टाइटल के साथ-साथ विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप भी होल्ड कर रही हैं। बता दें, वेकर असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं और वो समय-समय पर फैंस के साथ अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE की डबल चैंपियन स्टैफनी वकेर की इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई 5 हॉट फोटोज पर एक नज़र डालते हैं।

WWE की डबल चैंपियन स्टैफनी वकेर की टॉप 5 हॉट फोटोज:

Ad

(स्टैफनी वकेर ने हाल ही में इस ब्लैक कॉस्टयूम में अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। ऐसा लग रहा है कि स्टैफनी ने मेक्सिको सिटी में किसी फोटोशूट के लिए यह कॉस्टयूम पहनी थी।)

Ad

(स्टैफनी वकेर ने अपने बेडरूम में यह हॉट तस्वीर पोस्ट करते हुए मार्च महीने का स्वागत किया था। बता दें, स्टैफनी का मार्च में ही 29 तारीख को जन्म हुआ था।)

Ad

(स्टैफनी वेकर इस तस्वीर में दो टाइटल के साथ पोज दे रही हैं। बता दें, स्टैफनी CMLL में भी डबल चैंपियन थीं और उन्होंने इस कंपनी में विमेंस वर्ल्ड टाइटल के साथ-साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप एक साथ होल्ड की थी।)

Ad

(स्टैफनी वकेर ने यह तस्वीर साल 2022 में एक खाली एरीना में खिंचाई थी जब वो प्रोफेशनल रेसलिंग में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही थीं।)

(स्टैफनी वकेर ने यह तस्वीर हालिया फोटोशूट के दौरान खिंचाई थी।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications