WWE: WWE Draft 2023 की आधिकारिक शुरुआत आखिरकार स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के साथ हुई। ब्लू ब्रांड के हालिया शो के साथ Draft के नाईट 1 का अंत हो चुका है और यह काफी ज्यादा धमाकेदार रहा। पहली नाईट में कुल मिलाकर 4 राउंड देखने को मिले, जिसमें 26 सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया गया। जैसी उम्मीद की जा रही थी Draft में रोमन रेंस को ही सबसे पहले चुना गया। यह लगातार दूसरा साल है जब ट्राइबल चीफ को ड्राफ्ट में सबसे पहले चुना गया हो। अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन को एक बार फिर SmackDown ने ही चुना। उनके साथ-साथ सोलो सिकोआ और पॉल हेमन को भी फर्स्ट पिक में चुना गया। इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और आईसी चैंपियन गुंथर के ब्रांड में बदलाव किया गया है। कोडी रोड्स को Raw ने सबसे पहले चुना और इस बीच एजे स्टाइल्स की भी वापसी हो गई है, उन्हें ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। साथ ही NXT से विमेंस चैंपियन और विमेंस टैग टीम चैंपियन की मेन रोस्टर में एंट्री हो गई है। आपको बता दें कि ऐज, बॉबी लैश्ले, बेली, ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स के ब्रांड में बदलाव किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको Draft 2023 के नाईट 1 में हुए सभी राउंड्स में चुने गए सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं। WWE Draft के पहले राउंड में SmackDown और Raw में किन-किन सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया गया?WWE@WWE#SmackDown gets the first pick in the #WWEDraft:Undisputed WWE Universal Champion @WWERomanReigns, @WWESoloSikoa & @HeymanHustle! 75091399#SmackDown gets the first pick in the #WWEDraft:Undisputed WWE Universal Champion @WWERomanReigns, @WWESoloSikoa & @HeymanHustle! ☝️🔥 https://t.co/GABXUrpSfqSmackDown फर्स्ट पिक - द ब्लडलाइन (रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और पॉल हेमन)दूसरा पिक - Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयरRaw पहला पिक - कोडी रोड्सदूसरा पिक - 'द मैन' बैकी लिंचWWE Draft 2023 के दूसरे राउंड में कौन से सुपरस्टार्स को मिली जगह?WWE@WWE#SmackDown gets the next pick in the #WWEDraft:WWE Hall of Famer @EdgeRatedR returns HOME! 🤘67931025#SmackDown gets the next pick in the #WWEDraft:WWE Hall of Famer @EdgeRatedR returns HOME! 🤘🔥 https://t.co/qw9J3xe7FaSmackDownतीसरा पिक - स्ट्रीट प्रॉफिट्स (मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस)चौथा पिक - ऐजRaw तीसरा पिक - द इम्पीरियम (आईसी चैंपियन गुंथर, जियोवानी विंची और लुडविग काइजर)चौथा पिक - मैट रिडलDraft 2023 के तीसरे राउंड में क्या-क्या हुआ?WWE@WWE#SmackDown gets the next pick in the #WWEDraft:The All Mighty @fightbobby 4453713#SmackDown gets the next pick in the #WWEDraft:The All Mighty @fightbobby 💪🔥 https://t.co/d2lI3homU7SmackDown 5वां पिक - बॉबी लैश्लेछठा पिक - द ओसी (एजे स्टाइल्स, मिचिन, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज)Raw5वां पिक - ड्रू मैकइंटायरछठा पिक - द मिज़WWE Draft 2023 का चौथा राउंड WWE@WWE#SmackDown gets the next pick in the #WWEDraft:#WWENXT Women's Tag Team Champions @wwe_alba & @IslaDawn 🤝54671064#SmackDown gets the next pick in the #WWEDraft:#WWENXT Women's Tag Team Champions @wwe_alba & @IslaDawn 🤝🔥 https://t.co/LsVwAOifshSmackDownसातवां पिक - डैमेज कंट्रोल (बेली, डकोटा काई और इयो स्काई)आठवां पिक - NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस एल्बा फायर और आईला डौनRawसातवां पिक - शिंस्के नाकामुराआठवां पिक - NXT विमेंस चैंपियन इंडी हार्टवेलWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।