WWE Draft 2023, Night 2: Raw और SmackDown में सिलेक्ट किए गए सुपरस्टार्स की लिस्ट, Brock Lesnar का क्या हुआ?

WWE
WWE Draft में भारतीय सुपरस्टार्स और Brock Lesnar को लेकर लिया गया बहुत बड़ा फैसला

WWE Raw के हालिया एपिसोड के साथ ड्राफ्ट (WWE Draft) का भी अंत हो गया। रेड ब्रांड में कुल मिलाकर 6 राउंड्स देखने को मिले, जिसमें 30 से ज्यादा सुपरस्टार्स को चुना गया। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर भी बहुत बड़ा ऐलान हुआ और वो एक फ्री एजेंट के रूप में काम करने वाले हैं।

Ad
Ad

इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी, क्योंकि पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि वो बीस्ट ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे और इसी वजह से हर कोई उम्मीद कर रहा था कि उन्हें किसी ना किसी ब्रांड का हिस्सा जरूर बनाया जाएगा। आपको बता दें कि Raw के एपिसोड के बाद भी ड्राफ्ट जारी रहा और Raw Talk शो में बचे हुए सुपरस्टार्स एवं NXT स्टार्स के कॉलअप को मेन रोस्टर में ड्राफ्ट किया गया।

इस आर्टिकल के जरिए हम फैंस को Draft, पार्ट 2 में चुने गए सभी सुपरस्टार्स के ब्रांड के बारे में बताने वाले हैं।

WWE Draft 2023, Part 2 में Raw और SmackDown में सिलेक्ट किए गए सुपरस्टार्स की लिस्ट इस प्रकार है:

Draft का पहला राउंड

Raw: रिया रिप्ली (SmackDown विमेंस चैंपियन) और सैथ रॉलिंस

SmackDown: ऑस्टिन थ्योरी (यूएस चैंपियन) और शार्लेट फ्लेयर

Draft का दूसरा राउंड

Raw: केविन ओवेंस - सैमी ज़ेन (टैग टीम चैंपियंस) और द जजमेंट डे (फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो)

SmackDown: द उसोज़ (जिमी और जे उसो) और The LWO (रे मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार, ज़ेलिना वेगा, जैक्विन विल्डे और क्रूज़ डेल टोरो)

Draft का तीसरा राउंड

Raw: लिव मॉर्गन - राकेल रॉड्रिगेज़ (विमेंस टैग टीम चैंपियंस) और द न्यू डे (जे़वियर वुड्स और कोफी किंग्सटन)

SmackDown: ओस्का और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (शेमस, बुच और रिज हॉलैंड)

Draft का चौथा राउंड

Raw: ट्रिश स्ट्रेटस और रोंडा राउज़ी - शेना बैज़लर

SmackDown: कैरियन क्रॉस और एलए नाइट

Draft का 5वां राउंड

Raw: रिकोशे - ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड

SmackDown - शॉट्ज़ी और प्रिटी डेडली (एल्टन प्रिंस और किट विल्सन)

Draft का छठा राउंड

Ad

Raw - द अल्फा अकादमी (ओटिस और चैड गेबल) और कटाना चांस - केडन कार्टर

SmackDown - रिक बूग्स और कैमरन ग्राइम्स

WWE Raw के बाद किन सुपरस्टार्स को Raw और SmackDown में चुना गया?

Ad

Raw - जॉनी गार्गनो, डैना ब्रुक और निकी क्रॉस

SmackDown - टमीना

Raw - एंजल गार्जा, हम्बर्टो, अकीरा टोज़ावा, पाइपर निवेन, ज़ाया ली, टेगन नॉक्स, मैडकैप मॉस और एमा

SmackDown - ग्रेसन वॉलर

Raw - इंडस शेर (वीर महान, सांगा और जिंदर महल) और ओडिसे जॉन्स

WWE Draft के बाद कौन से सुपरस्टार्स फ्री एजेंट हैं?

बैरन कॉर्बिन, शेल्टन बेंजामिन, सेड्रिक एलेक्जेंडर, इलायस और क्विन।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications