WWE Draft 2024: क्या कहते हैं नियम, कितने Superstars होंगे ड्राफ्ट और मौजूदा चैंपियंस का क्या होगा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी 

WWE
WWE Draft 2024 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए

WWE Draft 2024 information: इस हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) के जरिए ड्राफ्ट 2024 की शुरुआत होने वाली है और इसका अंत रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में होगा। इस साल ड्राफ्ट का 18वां संस्करण होने वाला है और फैंस भी इसके लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

Ad

SmackDown और Raw में होने वाले ड्राफ्ट का हिस्सा मेन रोस्टर के 50 से ज्यादा सुपरस्टार्स होने वाले हैं और इसके अलावा NXT स्टार्स भी इसका हिस्सा होंगे। WWE ने भी ड्राफ्ट का हिस्सा बनने वाले सुपरस्टार्स और नियमों का ऐलान भी कर दिया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम ड्राफ्ट से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी आपको बताने वाले हैं।

WWE Draft 2024 के नियम क्या हैं?

-) SmackDown में ड्राफ्ट के 4 राउंड देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें 16 पिक्स देखने को मिलेंगे। हर राउंड में दोनों ब्रांड को दो-दो पिक्स करने का मौका मिलेगा। Raw और SmackDown दोनों ही ब्रांड 8-8 पिक कर पाएंगे।

-) Raw में ड्राफ्ट के 6 राउंड देखने को मिलेंगे, जिसमें कुल मिलाकर 24 पिक्स देखने को मिलेंगे। Raw और SmackDown 12-12 पिक कर पाएंगे।

-) SmackDown में सबसे पहले सुपरस्टार चुनने का मौका ब्लू ब्रांड को मिलेगा और Raw में रेड ब्रांड के पास सबसे पहले स्टार को चुनने का मौका होगा।

-) Backlash France प्रीमियम लाइव इवेंट के दो दिन बाद 6 मई से दोनों रोस्टर एक्टिव हो जाएंगे।

Ad

WWE ने मौजूदा चैंपियंस को लेकर क्या फैसला लिया है?

पिछले कुछ सालों में मौजूदा चैंपियंस ड्राफ्ट का हिस्सा बने थे और हमने उनके ब्रांड में बदलाव होते हुए देखा है। हालांकि, इस साल कंपनी ने ऐलान किया है कि विमेंस टैग टीम चैंपियंस के अलावा किसी भी चैंपियन के ब्रांड में बदलाव नहीं होगा।

इसका मतलब है कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स, विमेंस चैंपियन बेली, टैग टीम चैंपियन ए टाउन डाउन अंडर और यूएस चैंपियन लोगन पॉल SmackDown का हिस्सा रहेंगे। दूसरी तरफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बैकी लिंच, वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन ऑसम ट्रुथ और आईसी चैंपियन सैमी ज़ेन Raw में ही रहेंगे।

WWE Draft 2024 का हिस्सा कौन-कौन से सुपरस्टार्स बनने वाले हैं?

SmackDown में ड्राफ्ट का हिस्सा बनने वाले स्टार्स

रोमन रेंस, सोलो सिकोआ, पॉल हेमन, टामा टोंगा, जे उसो, सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, रिकोशे, शेना बैज़लर, शेमस, कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़, मीचीन, ज़ोई स्टार्क, ब्रॉन ब्रेकर, एलए नाइट, एंड्राडे, बियांका ब्लेयर, नाया जैक्स, लिव मॉर्गन, चैड गेबल, ओटिस, मैक्सिन डुप्री, अकीरा टोज़ावा, एल्बा फायर, आईला डौन, आईवार, सेड्रिक एलेक्जेंडर और अशांते अडोनिस।

Ad

Raw में ड्राफ्ट का हिस्सा बनने वाले स्टार्स

सीएम पंक, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ड्रू मैकइंटायर, टिफनी स्ट्रैटन, रे मिस्टीरियो, कार्लिटो, टॉमैसो चैम्पा, जॉनी गार्गानो, फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो, जेडी मैकडॉना, जेड कार्गिल, कोफी किंग्सटन. ज़ेवियर वुड्स, बॉबी लैश्ले, कैरियन क्रॉस, एकम, रेज़ार, एंजेलो डॉकिंस, मोंटेज़ फोर्ड, एंजल, बर्टो, सैंटोस इस्कोबार, ड्रैगन ली, क्रूज़ डेल टोरो, जे विल्डे, ब्रॉन्सन रीड, कैंडिस लेरे, इंडी हार्टवेल, चेल्सी ग्रीन, पाइपर निवेन, ब्रूटस क्रीड, जूलियस क्रीड, आईवी नाइल, नटालिया, नेओमी, शिंस्के नाकामुरा, केविन ओवेंस, एलेक्ट्रा लोपेज़, बी फैब, गुंथर, लुडविग काइजर, जियोवानी विंची, टायलर बेट, पीट डन, कटाना चांस, केडन कार्टर, डकोटा काई, ओस्का, कायरी सेन, पॉल एर्लिंग, स्कार्लेट, एल्टन प्रिंस, किट विल्सन, ज़ेलिना वेगा, अपोलो क्रूज़, कायरी सेन और टीगन नॉक्स।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications