WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड से ड्राफ्ट का आयोजन देखने को मिलेगा। इसके बाद रॉ (Raw) में बचा हुआ ड्राफ्ट होगा। इस ड्राफ्ट के साथ दोनों ब्रांड्स की नई शुरुआत होगी। कुछ WWE सुपरस्टार्स अपने मौजूदा ब्रांड में बने रहेंगे वहीं कुछ दूसरे शो में जा सकते हैं। पिछले साल भी ड्राफ्ट का आयोजन हुआ था और वो काफी ज्यादा सफल रहा था।WWE@WWEBusiness is back?!? #WWERaw 📸 @WWE Instagram@fightbobby @CedricAlexander @Sheltyb8036:30 AM · Sep 28, 20215920663Business is back?!? #WWERaw 📸 @WWE Instagram@fightbobby @CedricAlexander @Sheltyb803 https://t.co/JnSquArz7Kइसी वजह से अब सभी को उम्मीद है कि 2021 का ड्राफ्ट भी अच्छा रहेगा। इस ड्राफ्ट में SmackDown के कई सुपरस्टार्स Raw में कदम रखेंगे वहीं कुछ Raw सुपरस्टार्स SmackDown में आ सकते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे Raw सुपरस्टार्स हैं जो ब्लू ब्रांड में जाते हैं तो यह फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 Raw सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले जो SmackDown में जाकर सभी को चौंका सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्लेBobby Lashley@fightbobbyI’ve ran #WWERaw for three years since my return to @WWE. Maybe it’s time to shake things up a bit…kicking ass on Fridays sounds good to me. 👊🏾 #WWEDraft10:06 AM · Sep 30, 20216365519I’ve ran #WWERaw for three years since my return to @WWE. Maybe it’s time to shake things up a bit…kicking ass on Fridays sounds good to me. 👊🏾 #WWEDraft https://t.co/sYqB4CE4bTबॉबी लैश्ले ने WWE में डेब्यू करने के बाद से ही Raw ब्रांड में काम किया है। हालांकि, अब वो एक नई शुरुआत कर सकते हैं। लैश्ले को Raw पर जबरदस्त सफलता मिली है और उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। हालांकि, उन्होंने लगभग हर एक सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ लिया है। लैश्ले ने हाल में ही WWE टाइटल हारा है। ऐसे में उन्हें एक बार फिर नई शुरुआत की जरूरत होगी। इसी वजह से WWE उन्हें SmackDown में भेज सकता है।कुछ समय पहले हर्ट विजनेस का रीयूनियन भी देखने को मिल गया है। ऐसे में हर्ट बिजनेस के पास द ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन शुरू करने का मौका होगा। यह चीज़ देखने लायक रहेगी। इसके साथ ही WWE SmackDown में बॉबी लैश्ले को कई दिग्गजों के खिलाफ बुक कर सकता है। लैश्ले ने Raw में लंबा समय बिता लिया और इसी वजह से अब बदलाव होना चाहिए। लैश्ले ने खुद अपने ट्विटर एकाउंट पर SmackDown में कदम रखने के संकेत दिए हैं। हालांकि, अगर ऐसा सही मायने में हो जाता है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा।