Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के सामने इस समय ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) बड़ी मुसीबत बनकर खड़े हैं और क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) में दोनों की चैंपियनशिप मैच में भिड़ंत होने वाली है। अब मैकइंटायर ने WrestleMania में रोमन रेंस और द रॉक के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ने पर अपनी राय दी है।आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ का अगला बड़ा मैच द पीपल्स चैंपियन से हो सकता है क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WrestleMania 39 में दोनों कज़िन ब्रदर्स आमने-सामने हो सकते हैं। El Brunch de WWE को दिए एक इंटरव्यू में मैकइंटायर ने कहा,"द रॉक, रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का मैच हुआ तो मुझे लगता है कि मुझे इस मैच में एक सहायक रेसलर के तौर पर रखा जाएगा मैं टाइटल्स जीतने पर ध्यान देना चाहता हूं और बेहतर होगा कि वो अपने काम पर फोकस करें। रोमन vs द रॉक, अपने आप में इतना बड़ा मैच है कि इसे किसी चैंपियनशिप बेल्ट के एंगल की जरूरत नहीं है। मैं उनकी राह में रोड़ा नहीं बनना चाहता। मैं केवल टाइटल्स को जीतकर, बेल्ट्स को हर हफ्ते शोज़ में लाना चाहता हूं।"Drew McIntyre@DMcIntyreWWEAnd here we go…#WWECastle 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿250432227And here we go…#WWECastle 🏴󠁧󠁢󠁷󠁬󠁳󠁿🇬🇧 https://t.co/vtGHoSNivYWWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस ने द रॉक के साथ मैच को लेकर बयान दियाइस समय रोमन रेंस, प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं और उनके कज़िन ब्रदर, द रॉक इतिहास के सबसे महान इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक रहे हैं। उनका मैच कहीं भी, कभी भी तहलका मचाने की काबिलियत रखता है। Sports Illustrated को दिए एक इंटरव्यू में ट्राइबल चीफ ने कहा,"इस समय अपने प्रोजेक्ट्स और फ्यूचर प्लान को लेकर उन्होंने अच्छा तालमेल बिठाया हुआ है। मैं इसी बात के आधार पर बयान दे सकता हूं कि पहले की तुलना में अब इस मैच के होने की काफी अधिक संभावना है।"WWE on FOX@WWEonFOXA road to #WrestleMania we’d love to see one day... @TheRock @WWERomanReigns @HeymanHustle5266628A road to #WrestleMania we’d love to see one day... @TheRock @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/EqKfhTmtezरोमन पिछले काफी समय से अपराजित रहे हैं और अगर उन्हें नया अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना है तो उन्हें इस मैच में अपनी पूरी ताकत लगानी होगी। इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्कॉटिश वॉरियर, रोमन के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कर पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।