WWE Edited Tiffany Stratton-Charlotte Flair Segment: WWE SmackDown के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) का धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिला। WrestleMania 41 में होने वाले उनके विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच को लेकर पहले उतनी हाइप महसूस नहीं हो रही थी। SmackDown में प्रोमो के दौरान दोनों एक-दूसरे पर पर्सनल चली गईं। टिफनी स्ट्रैटन ने प्रोमो के दौरान शार्लेट फ्लेयर के असल जीवन में अकेले पड़ जाने और एंड्राडे के साथ द क्वीन के कुछ समय पहले हुए तलाक का जिक्र किया।
बाद में शार्लेट ने भी जवाब में कहा कि टिफनी के बॉयफ्रेंड लुडविग काइजर उन्हें मैसेज करते हैं। दोनों ने एक-दूसरे की बेइज्जती की लेकिन फ्लेयर के तलाक को स्टोरी में लेकर आना ज्यादा चर्चा का विषय रहा। संभावित तौर पर यह WWE के प्लान में नहीं था और दोनों स्टार्स स्क्रिप्ट से बाहर चली गईं। शॉन रॉस सैप ने थोड़े समय पहले ही X पर पोस्ट डालते हुए यह जानकारी दी कि WWE ने फ्लेयर और टिफनी द्वारा एक-दूसरे को लेकर बोली गई पर्सनल बातों को डिजिटल वर्जन से कट कर दिया है।
WWE फैंस के बीच यह सैगमेंट चर्चा का विषय रहा। ज्यादातर फैंस ने माना कि टिफनी स्ट्रैटन ने शार्लेट फ्लेयर के निजी जीवन को बीच में लाकर गलती कर दी है। फैंस को यह पूरा सैगमेंट ही पसंद नहीं आया। टिफनी और फ्लेयर दोनों को प्रशंसकों ने लताड़ लगाई। आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालते हैं।
WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन और शार्लेट फ्लेयर के सैगमेंट पर प्रतिक्रियाएं
(यह सैगमेंट काफी बुरा और अजीब था।)
(हमें यह फ्यूड चाहिए थी लेकिन इसकी प्रेजेंटेशन एकदम खराब है।)
(मुझे लगता है कि दोनों इससे बेहतर हैं। उनके बीच शो में कोई तालमेल नहीं दिखा। एकदम अजीब था।)
(उन्हें इसके बाद कभी भी प्रोमो मत कट करने दीजिएगा।)
WWE का SmackDown में प्रोमो में से डिवोर्स और लुडविग काइजर से जुड़ा पार्ट हटाना शॉकिंग कदम यह है। यह चीज बताती है कि शायद मैनेजमेंट निजी जीवन से जुड़ी चीजें बोलने को लेकर खुश नहीं है। WWE विमेंस चैंपियन टिफनी ने इसकी शुरुआत की थी और अब उनकी मुश्किल बढ़ सकती है। WWE टिफनी को इसकी सजा देने के लिए उनसे WrestleMania में टाइटल ले सकता है।