एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी का समापन हो चुका है। इस पीपीवी में दो शानदार Elimination Chamber मैच देखने को मिले। स्मैकडाउन (SmackDown) की ओर से हुए Elimination Chamber मैच को जीतकर डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) ने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच में जगह बनाई, वहीं, दूसरे Elimination Chamber मैच में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया।ये भी पढ़ें: Elimination Chamber में जीत के बाद रोमन रेंस की हालत हुई खराब, ऐज ने स्पीयर देकर चारों खाने किया चितआपको बता दें, इस पीपीवी में कुल 4 चैंपियनशिप डिफेंड हुई और रिडल, द मिज ऐसे सुपरस्टार रहे जो इस पीपीवी में नए चैंपियन में कामयाब रहे। आइए WWE Elimination Chamber में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर नजर डालते हैं।Elimination Chamber 2021 में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)CAN @WWEDanielBryan DO THIS?!#WWEChamber @WWERomanReigns pic.twitter.com/ydAKi9YlAx— WWE Universe (@WWEUniverse) February 22, 2021Elimination Chamber मैच को जीतकर डेनियल ब्रायन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि, यह मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए रिंग में आए। आपको बता दें, Elimination Chamber मैच जीतने में ब्रायन ने अपनी पूरी जान झोंक दी थी इसलिए उन्हें खड़े होने में भी परेशानी हो रही थी और वह काफी थके हुए नजर आ रहे थे।Still at the #HeadOfTheTable.@WWERomanReigns destroys @WWEDanielBryan to remain #UniversalChampion! #WWEChamber pic.twitter.com/sjEMoE37zq— WWE (@WWE) February 22, 2021हालांकि, जब ट्राइबल चीफ ने मैच शुरू होने के बाद ब्रायन को स्पीयर देना चाहा तो ब्रायन ने चतुराई दिखाते हुए उन्हें अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया। इसके बाद रोमन ने वापसी करते हुए ब्रायन पर बुरी तरह हमला करना शुरू कर दिया और वह ब्रायन को अपने सबमिशन मूव में जकड़ते हुए मैच जीतने में सफल रहे। हालांकि, रोमन यह मैच जीत गए लेकिन जल्द ही, ऐज ने उन्हें स्पीयर देने के बाद WrestleMania बोर्ड की तरफ इशारा करते हुए उन्हें शोज ऑफ शोज में चुनौती देने का ऐलान कर दिया।नतीजा: रोमन रेंस ने डेनियल ब्रायन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन किया। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।