WWE Elimination Chamber में ऐज द्वारा रोमन रेंस का बुरा हाल करते हुए खतरनाक स्पीयर देने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़ 

ऐज ने WWE Elimination Chamber में किया रोमन रेंस का बहुत ही बुरा हाल
ऐज ने WWE Elimination Chamber में किया रोमन रेंस का बहुत ही बुरा हाल

(स्पीयर vs स्पीयर, पूरी उम्मीद है कि ऐज इस मैच को जीतते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को एक बार फिर हासिल करें और कमबैक स्टोरी को पूरा करें)

Ad
Ad

(यह सबसे बेस्ट स्पीयर है, जो मैंने आजतक ऐज को देते हुए देखा है)

Ad

(द ट्राइबल चीफ रोमन रेंस vs रेटिड आर सुपरस्टार ऐज यह बहुत ही शानदार रहने वाला है। उम्मीद है कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वापसी हो जाए)

Ad

(WWE ने काफी चीजों को खराब किया है, लेकिन रोमन रेंस की वापसी के बाद जो कुछ भी उन्होंने किया है वो गोल्ड ही रहा है)

Ad

(रोमन रेंस, द ट्राइबल चीफ WrestleMania 37 में ऐज का बहुत ही बुरा हाल करेंगे और उन्हें पता चलेगा कि असली स्पीयर कैसे दिया जाता है)

Ad

(अभी तक सिर्फ 10 सुपरस्टार ही ऐसे रहे हैं जोकि Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania में हारे हैं। इस लिस्ट में ऐज ऐसा करने वाले दूसरे सुपरस्टार बनने वाले हैं। यह दुख की बात है, लेकिन रोमन रेंस को पुट ओवर करने के लिए ऐज एक और सुपरस्टार हैं)

Ad

(हमें WrestleMania में ऐज vs रोमन रेंस मैच देखने को मिलने वाला है। मुझे इस मैच का अब बहुत ही बेसब्री से इंतजार है)

Ad

(ऐज (मेरे बचपन के क्रश) और रोमन रेंस (सबसे शानदार में से एक)

Ad

(मुझे SmackDown Elimination Chamber मैच का अंत इसलिए अच्छा नहीं लगा कि रोमन रेंस ने जीत हासिल की, बल्कि ऐज ने रोमन रेंस को स्पीयर दिया और WrestleMania में भी ऐसा ही कुछ होने वाला है)

Ad

(रोमन रेंस vs ऐज के बीच WrestleMania 37 में जे उसो, ऐज को सुपरकिक करें और क्रिश्चियन वापसी करते हुए रोमन रेंस को लो ब्लो दे। ऐज फिर रोमन रेंस को पिन करें और फिर ऐज-क्रिश्चियन 5 सैकेंड वाला पोज दें। ऐज अंत में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को वापस लाए, जिसे वो कभी हारे ही नहीं थे)

Ad

(प्लीज ऐज की जीत हो इसमें और फिर वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटायर करते हुए बिग गोल्ड वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को वापस लेकर आए)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications