WWE Elimination Chamber इवेंट अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। इस इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs गोल्डबर्ग (Goldberg), Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) vs लीटा (Lita) जैसे कई बड़े मैच देखने को मिले। वहीं, इस इवेंट में WWE चैंपियनशिप को Elimination Chamber मैच में डिफेंड किया गया और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) यह मैच जीतकर नए चैंपियन बनने में कामयाब रहे।वहीं, Raw विमेंस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए भी इस इवेंट में Elimination Chamber मैच देखने को मिला था और बियांका ब्लेयर यह मैच जीतकर WrestleMania 38 में होने जा रहे Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रही थीं। देखा जाए तो इस इवेंट में कई सुपरस्टार्स ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया और कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जो इस इवेंट में कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दे पाए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने Elimination Chamber इवेंट में काफी प्रभावित किया और 2 जो फ्लॉप साबित हुए।1- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने Elimination Chamber इवेंट में प्रभावित किया View this post on Instagram Instagram PostWWE Elimination Chamber इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में मैडकैप मॉस का सामना किया था। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और इस मैच के दौरान मैडकैप मॉस को हैप्पी कॉर्बिन से मिल रहे मदद के बावजूद भी मैकइंटायर यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया था।WWE@WWE⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️@DMcIntyreWWE @BaronCorbinWWE #WWEChamber12:07 PM · Feb 20, 20221375274⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️@DMcIntyreWWE @BaronCorbinWWE #WWEChamber https://t.co/JBhGNXz5WKबता दें, ड्रू मैकइंटायर के प्रतिद्वंदी मैडकैप मॉस को मैच के दौरान खतरनाक चोट लगी थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने मैच लड़ना जारी रखते हुए अच्छी परफॉर्मेंस दी थी। यही कारण है कि मैडकैप मॉस भी मैच के दौरान बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए तारीफ के हकदार हैं। हम उम्मीद करेंगे कि मैडकैप मॉस को मैच के दौरान लगी चोट ज्यादा गंभीर ना हो।