WWE Elimination Chamber 2022 इवेंट अब समाप्त हो चुका है। इस साल एलिमिनिशेन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट में कई बड़े मैच बुक किये गए थे और इस इवेंट के दौरान कुछ ऐसे पल देखने को मिले थे जिसने सभी को हैरान कर दिया था। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस इवेंट में गोल्डबर्ग (Goldberg) को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे। वहीं, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) Elimination मैच जीतकर एक बार फिर WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे।इसके अलावा इस साल Elimination Chamber में बैकी लिंच, लीटा को हराकर अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करने में सफल रही थीं। वहीं, बॉबी लैश्ले इस इवेंट में हुए एलिमिनिशेन चैंबर मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे। हालांकि, Elimination Chamber में इस साल कुछ अच्छे मैच देखने को मिले थे लेकिन इसके साथ ही इस शो में कई गलतियां भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस साल WWE Elimination Chamber इवेंट में देखने को मिलीं।4- WWE Elimination Chamber में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच नहीं हो पानाWWE@WWEThe s had a master plan at #WWEChamber!@WWEUsos12:44 PM · Feb 20, 20221612315The ☝️s had a master plan at #WWEChamber!@WWEUsos https://t.co/BXPWcF9Jw1WWE Elimination Chamber में द उसोज, वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने वाले थे। WWE ने इस मैच का काफी अच्छे से बिल्ड-अप किया था और सभी इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले ही द उसोज ने वाइकिंग रेडर्स पर जबरदस्त तरीके से हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। View this post on Instagram Instagram Postइस वजह से वाइकिंग रेडर्स मैच लड़ने की हालत में नहीं थे और आखिरकार इस मैच को नहीं कराने का फैसला किया गया। हालांकि, इतने बिल्ड-अप के बाद भी इस मैच को नहीं कराना गलत फैसला था और यह शो के दौरान हुई बहुत बड़ी गलती थी। यह कहना मुश्किल है कि WWE ने यह मैच बुक करने के बाद इसे अंतिम समय में कैंसिल करने का फैसला क्यों किया। चूंकि, इन दोनों टीम्स के बीच मैच नहीं हो पाया, यह फिउड अभी जारी रहने वाला है।