WWE Elimination Chamber 2022 इवेंट के लिए हर एक फैन काफी उत्साहित है। इस इवेंट के लिए WWE ने कई अच्छे मैचों का ऐलान कर दिया है। सऊदी अरब में पहली बार इस तरह के शो का आयोजन होने वाला है। WWE ने अपने मैच कार्ड को अच्छा बनने की पूरी कोशिश की है और अभी तक 8 मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है।आने वाले समय में कुछ और मुकाबले भी तय हो सकते हैं। इस इवेंट में दो एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच देखने को मिलेंगे और कुछ साधारण मुकाबलों का भी आयोजन होने वाला है। WWE का अंतिम Elimination Chamber इवेंट बढ़िया रहा था और इसी कारण फैंस की उम्मीदें शो से काफी बढ़ी हुई है। WWE इसे ज्यादा बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेगा। View this post on Instagram Instagram Postअगर WWE को यह इवेंट खास बनाना है तो उन्हें इस इवेंट में कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे इवेंट सभी के बीच चर्चा का विषय बन जाएगा और WWE को फायदा मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो Elimination Chamber 2022 में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Elimination Chamber में लीटा की क्लीन हार हो View this post on Instagram Instagram Postलीटा WWE इतिहास की सबसे बड़ी और फेमस विमेंस स्टार्स में से एक रही हैं। वो काफी सालों पहले तक कंपनी का सबसे अहम हिस्सा थीं और लगातार शोज़ में नजर आती थीं। हालांकि, उन्होंने पिछले कुछ सालों में लड़ना कम कर दिया है और उन्हें अब सालों बाद विमेंस टाइटल के लिए मैच मिलने वाला है। उन्होंने अपने WWE करियर में कई स्टार्स को पराजित किया है।इसी वजह से लग रहा है कि लीटा मैच में बैकी लिंच को कड़ी टक्कर देंगी और उनके पास यहां नई विमेंस चैंपियन बनने के काफी ज्यादा चांस हैं। बैकी लिंच अक्सर चीटिंग द्वारा मैच जीतने की कोशिश करती हैं लेकिन अगर इस मुकाबले में बैकी बिना किसी चीटिंग के लीटा को पराजित करती हैं तो यह बड़ा सरप्राइज रहेगा।