WWE Elimination Chamber 2022 इवेंट की अब समाप्ति हो चुकी है। एलिमिनिशेन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट के प्री शो में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), द मिज (The Miz) को हराने में कामयाब रहे थे। वहीं, इस प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन शो की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs गोल्डबर्ग (Goldberg) मैच से हुई जबकि इस शो का अंत WWE चैंपियनशिप के लिए हुए Elimination Chamber मैच से हुआ।इसके अलावा इस हफ्ते इवेंट में बैकी लिंच, लीटा को हराकर अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करने में सफल रही थीं। वहीं, द उसोज द्वारा वाइकिंग रेडर्स पर हमला किये जाने की वजह इस इवेंट में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच नहीं हो पाया था। इन सब चीज़ों के अलावा भी Elimination Chamber 2022 इवेंट में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले जो कि Elimination Chamber इवेंट से सामने आईं।5- WWE Elimination Chamber में मैडकैप मॉस के साथ हुई बड़ी दुर्घटनाUSA Network@USA_NetworkHOLY- We're surprised @MadcapMoss is still standing after that move from @DMcIntyreWWE! #WWEChamber12:05 PM · Feb 20, 20228033HOLY- We're surprised @MadcapMoss is still standing after that move from @DMcIntyreWWE! #WWEChamber https://t.co/UISw3LOmwoWWE Elimination Chamber इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में मैडकैप मॉस का सामना किया था। इस मैच के दौरान एक समय मैकइंटायर ने मॉस को रिवर्स एलबामा स्लैम दिया और मैकइंटायर द्वारा यह मूव देने की वजह से मॉस रिंग में सिर के बल गिर पड़े थे। देखा जाए तो इस वजह से मैडकैप मॉस को खतरनाक इंजरी हो सकती थी।रिपोर्ट्स की माने तो मैडकैप मॉस को कोई इंजरी नहीं हुई है और अगर ऐसा है तो यह काफी अच्छी खबर है। बता दें, मैडकैप मॉस ने Elimination Chamber में खतरनाक चोट लगने के बाद भी फाइट करना जारी रखा था और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फाइट करने में उनके साथी हैप्पी कॉर्बिन भी उनकी मदद कर रहे थे। हालांकि, अंत में, ड्रू मैकइंटायर, मैडकैप मॉस को हराने में कामयाब रहे थे। ऐसा लग रहा है कि अब ड्रू मैकइंटायर, मैडकैप मॉस के साथी हैप्पी कॉर्बिन के साथ फिउड करते हुए दिखाई देंगे।