WWE Elimination Chamber के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। WWE ने इस इवेंट के लिए कुछ अच्छे मैचों का ऐलान किया है। शो में एक जबरदस्त ड्रीम मैच भी देखने को मिलेगा। दरअसल, रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आने वाले हैं। दोनों दिग्गजों के बीच फैंस सालों से मैच देखना चाहते थे और इसी वजह से उन्हें अब आमने-सामने देखना सही मायने में काफी खास रहेगा।उनके बीच WrestleMania 36 में यह मैच होने वाला था लेकिन रेंस ने आखिरी समय पर नाम वापस ले लिया। इसी कारण फैंस को उस समय यह ड्रीम मुकाबला देखने को नहीं मिला। अब सऊदी अरब के अगले इवेंट में प्रशंसकों की इच्छा पूरी होते हुए दिखाई देने वाली है। दोनों का यह मैच रोचक रह सकता है। इस मैच में स्पीयर्स की बारिश होगी।@F.jodat22@Drew_Fatemeh44@Goldberg @WWERomanReigns Goldberg, you will win,not Roman..You are the stronger than him.11:31 AM · Feb 16, 2022@Goldberg @WWERomanReigns Goldberg, you will win,not Roman..You are the stronger than him.😈 https://t.co/Q4N9rdVqrIइस मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स जीत हासिल करने का दम रखते हैं। WWE को अगर इस मुकाबले को अच्छा बनाना है तो उन्हें कुछ अलग तरीकों से मैच को खत्म करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल टाइटल मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करेंगे।5- WWE Elimination Chamber में रोमन रेंस की जीत होWWE@WWE"I'm gonna 'Goldberg' @Goldberg."#SmackDown #WWEChamber @WWERomanReigns @HeymanHustle7:12 AM · Feb 12, 20224168658"I'm gonna 'Goldberg' @Goldberg."#SmackDown #WWEChamber @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/06r51775tTरोमन रेंस ने अब तक यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में जबरदस्त काम किया है। उन्होंने कई दिग्गजों को पराजित करते हुए अपने टाइटल को रिटेन किया है। वो ब्रॉक लैसनर, ऐज, रे मिस्टीरियो और डेनियल ब्रायन समेत कई बड़े स्टार्स के खिलाफ अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर चुके हैं। वो यहां भी सभी को चौंका सकते हैं।ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए WrestleMania में मैच होगा। इसी वजह से अब टाइटल चेंज होना एक खराब चीज़ रहेगी। इसी वजह से रोमन रेंस को जीत मिल सकती है। WWE उन्हें यहां ताकतवर दिखा सकता है और वो मुकाबले में बिना किसी चीटिंग के जीत हासिल कर सकते हैं।