WWE Elimination Chamber 2022 इवेंट के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच देखने को मिलेंगे और कुछ अन्य मुकाबलों का आयोजन भी होगा। इसी वजह से इवेंट से काफी उम्मीदें हैं।सऊदी अरब के इस शो में कई बड़े सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं। सभी के मन में सवाल होगा कि आखिर किन-किन सुपरस्टार्स की मैचों में जीत हो सकती है। WWE कई अलग-अलग तरीकों से मैच को खत्म कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE Elimination Chamber में होने वाले मैचों के नतीजों की भविष्यवाणी करने वाले हैं।- लिव मॉर्गन vs बियांका ब्लेयर vs रिया रिप्ली vs निकी A.S.H vs डूड्रॉप vs एलेक्सा ब्लिस (WrestleMania 38 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच पाने के लिए Elimination Chamber मैच) View this post on Instagram Instagram PostWWE ने एक बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। दरअसल, रोंडा राउजी (Ronda Rousey) ने शार्लेट फ्लेयर को WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज किया था। बैकी लिंच (Becky Lynch) को बड़े इवेंट में विरोधी की जरूरत थी। इसी कारण Elimination Chamber मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में Raw रोस्टर की कुछ बड़ी सुपरस्टार्स नजर आने वाली हैं और वो मिलकर अच्छा मैच देने की कोशिश करेंगी।इस मैच के लिए लिव मॉर्गन, रिया रिप्ली, निकी A.S.H, बियांका ब्लेयर और डूड्रॉप के नाम का ऐलान कर दिया गया था और अंत में एलेक्सा ब्लिस के मुकाबले में हिस्सा लेने की घोषणा भी हुई। इस मैच में बियांका ब्लेयर या लिव मॉर्गन की जीत हो सकती हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स को फैंस पसंद करते हैं लेकिन किसी एक को ही बड़े इवेंट में Raw विमेंस टाइटल के लिए मैच मिलेगा। बियांका ब्लेयर और बैकी लिंच के बीच स्टोरीलाइन अधूरी है और इसी कारण उनकी जीत हो सकती है।संभावित नतीजा: बियांका ब्लेयर की जीत हो सकती है