WWE Elimination Chamber 2022 इवेंट काफी ज्यादा रोचक रहने वाला है। इस इवेंट का आयोजन सऊदी अरब में देखने को मिलेगा। WWE ने शो के लिए कई अच्छे मैचों का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट ने कुछ धमाकेदार चैंपियनशिप मैच होंगे और कुछ नॉन-टाइटल मैचों पर भी फैंस की निगाहें टिकी हुई है। WWE ने अब तक दो एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैचों का ऐलान किया है।हर साल इस तरह के मैच होते हैं और कुछ मुकाबले यादगार बन जाते हैं। Elimination Chamber इवेंट को रोचक और खास बनाने के लिए WWE में बड़े सुपरस्टार्स का इस्तेमाल किया है। इसी वजह से काफी चांस हैं कि शो रोचक रहेगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2022 इवेंट के प्रीव्यू पर नजर डालेंगे।- WWE Elimination Chamber 2022 में रोमन रेंस (c) vs गोल्डबर्ग (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स आखिर एक सिंगल्स मैच में नजर आने वाले हैं। फैंस सालों से उनके बीच मैच देखना चाहते थे और अब सभी की इच्छा पूरी होगी। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच यह मुकाबला चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेगा। इस मैच में दोनों रेसलर्स स्पीयर्स की बारिश कर सकते हैं। यह मुकाबला शायद ही ज्यादा लंबा चलेगा और यहां सिर्फ मुख्य मूव्स का उपयोग हो सकता है। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग मिलकर फैंस को प्रभावित कर सकते हैं।- रोंडा राउजी और नेओमी vs शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल View this post on Instagram Instagram Postरोंडा राउजी और नेओमी टीम बनाकर शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने वाली हैं। रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच दुश्मनी चल रही है। दूसरी ओर नेओमी और सोन्या डेविल एक स्टोरीलाइन में नजर आ रही हैं। WWE ने दोनों स्टोरीलाइंस को जोड़ा है और इसी वजह से अब एक टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। रोंडा राउजी लंबे समय बाद साधारण मैच में नजर आने वाली हैं।