WWE Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट खत्म हो गया है और यह काफी ज्यादा जबरदस्त भी रहा। शुरूआत से लेकर अंत इस खास इवेंट में काफी कुछ देखने को मिला। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का जलवा पूरी तरह से एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2022) में देखने को मिला। आइए नजर डालते हैं WWE Elimination Chamber में क्या-क्या हुआ:#) WWE Elimination Chamber के किक-ऑफ शो में द मिज vs रे मिस्टीरियोद मिज और रे मिस्टीरियो के बीच प्री-शो में सिंगल्स मैच हुआ। यह काफी अच्छा मैच था, जिसमें कई जबरदस्त मूव्स भी देखने को मिले। द मिज ने चेयर लगने का नाटक किया और इसी वजह से रेफरी ने डॉमिनिक को रिंगसाइड से बैन कर दिया। हालांकि अंत में मिज इसका फायदा नहीं उठा पाए और रे मिस्टीरियो ने इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद मिज ने अटैक करना चाहा, लेकिन मिस्टीरियो फैमिली उनके ऊपर पूरी तरह से भारी पड़ें।विजेता: रे मिस्टीरियोWWE@WWERey Mysteri-GOAT@reymysterio #WWEChamber10:18 AM · Feb 19, 20221379275Rey Mysteri-GOAT@reymysterio #WWEChamber https://t.co/euUX806wZT#) WWE Elimination Chamber में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन दोनों सुपरस्टार्स के ट्रेडमार्क मूव्स देखने को मिले। एक तरफ गोल्डबर्ग ने स्पीयर लगाया, तो रोमन रेंस ने सुपरमैन पंच लगाया। रेंस ने जैकहैमर और गोल्डबर्ग ने स्पीयर को अच्छे तरीके से काउंटर किया। अंत में रेंस ने गोल्डबर्ग को उनके सबमिशन मूव Guiilotine में फंसाकर बुरी तरह हरा दिया। गोल्डबर्ग चोकआउट हो गए और इस मैच को हार गए। रोमन रेंस ने बुरी तरह गोल्डबर्ग को शिकस्त दी। विजेता: रोमन रेंसWWE@WWEROMAN WINS!@WWERomanReigns retains the #UniversalTitle against @Goldberg at #WWEChamber.@HeymanHustle10:55 AM · Feb 19, 202272411365ROMAN WINS!@WWERomanReigns retains the #UniversalTitle against @Goldberg at #WWEChamber.@HeymanHustle https://t.co/JoIwgd7ap3#) WWE Elimination Chamber 2022 में विमेंस चैंबर मैच (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका पाने के लिए)निकी A.S.H और डूड्रॉप ने मैच की शुरुआत की। इसके बाद डूड्रॉप, रिया रिप्ली, एलेक्सा ब्लिस और बियांका ब्लेयर ने रिंग में एंट्री की। लिव मॉर्गन ने सबसे पहले डूड्रॉप, रिया रिप्ली ने निकी A.S.H, एलेक्सा ब्लिस ने लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर ने पहले रिया रिप्ली और फिर एलेक्सा ब्लिस को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीत लिया। अब ब्लेयर WrestleMania 38 में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ने वाली हैं।विजेता: बियांका ब्लेयरWWE@WWE.@BiancaBelairWWE ... YOU are going to #WrestleMania!#WWEChamber11:28 AM · Feb 19, 202264601336.@BiancaBelairWWE ... YOU are going to #WrestleMania!#WWEChamber https://t.co/IpuQZY26Uw#) WWE Elimination Chamber 2022 में सोन्या डेविल और शार्लेट फ्लेयर vs नेओमी और रोंडा राउजीयह पूरा मैच रोंडा राउजी ने अपना एक हाथ पीछे बांधकर लड़ा। हालांकि सोन्या डेविल ने चालाकी दिखाई और अपना हाथ का ब्रेस हटा दिया। शार्लेट फ्लेयर और डेविल ने रोंडा राउजी की हालत का फायदा उठाते हुए उनके ऊपर जबरदस्त तरीके से अटैक किया। हालांकि अंत में राउजी और नेओमी पूरी तरह से हील टीम के ऊपर भारी पड़ीं। रोंडा राउजी ने सोन्या डेविल को आर्मबार में जकड़ते हुए इस मैच को सबमिशन के जरिए जीत लिया।विजेता: रोंडा राउजी और नेओमीWWE@WWE@NaomiWWE #WWEChamber11:47 AM · Feb 19, 20221760369😲😲😲@NaomiWWE #WWEChamber https://t.co/alZetHoOAF#) WWE Elimination Chamber 2022 में ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस (फॉल्स काउंटर एनिवेयर मैच)इस मैच के दौरान हैप्पी कॉर्बिन ने अपने साथी मैडकैप मॉस का पूरा साथ दिया और ड्रू मैकइंटायर पर जबरदस्त तरीके से अटैक किया। हालांकि अंत में मैकइंटायर ने अपनी तलवार का जोर दिखाते हुए कॉर्बिन को भगाया। इसके बाद मैडकैप मॉस को क्लेमोर किक दी और तलवार के दम पर ही पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।विजेता: ड्रू मैकइंटायरWWE@WWE.@DMcIntyreWWE prevails in the #FallsCountAnywhere Match at #WWEChamber!12:09 PM · Feb 20, 20221622326.@DMcIntyreWWE prevails in the #FallsCountAnywhere Match at #WWEChamber! https://t.co/uhtEHVXeK3#) WWE Elimination Chamber 2022 में बैकी लिंच vs लीटा (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE की दो सबसे बड़ी विमेंस सुपरस्टार्स लीटा और बैकी लिंच ने फैंस को बहुत ही जबरदस्त मैच दिया। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और एक से बढ़कर मूव्स का इस्तेमाल मैच के दौरान देखने को मिला। लीटा ने जहां ने अपना ट्रेडमार्क ट्विस्ट ऑफ फेट मूव दिया, तो बैकी लिंच ने भी मैनहैंडल स्लैम दिया। हालांकि इसके बावजूद किकआउट देखने को मिला। अंत में बैकी लिंच ने पिनफॉल के जरिए लीटा को हराते हुए अपनी विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद लीटा ने फैंस को शुक्रिया कहा।विजेता: बैकी लिंचWWE@WWE#ThankYouLita@AmyDumas #WWEChamber12:32 PM · Feb 20, 202277921693#ThankYouLita@AmyDumas #WWEChamber https://t.co/sbphudWZ5C#) WWE Elimination Chamber 2022 में द उसोज vs वाइकिंग रेडर्स (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)SmackDown टैग टीम चैंपियशिप के लिए मैच शुरू नहीं हो पाया। द उसोज ने मैच से पहले वाइकिंग रेडर्स के ऊपर बुरी तरह से अटैक कर दिया। इसी वजह से वाइकिंग रेडर्स मैच के लिए फिट नहीं हो पाए और मैच को कैंसिल कर दिया गया।WWE@WWEThe s had a master plan at #WWEChamber!@WWEUsos12:44 PM · Feb 20, 20221588313The ☝️s had a master plan at #WWEChamber!@WWEUsos https://t.co/BXPWcF9Jw1#) WWE Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप के लिए चैंबर मैचऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस ने मैच की शुरुआत की। इन दोनों ने लड़ते हुए पोड में बंद लैश्ले को चोटिल कर दिया और कनकशन के कारण वो इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। तीसरे स्थान पर रिडल, चौथे स्थान पर एजे स्टाइल्स और फिर ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की। लैसनर ने आते ही रिंग में बवाल मचा दिया और सभी सुपरस्टार्स का बुरा हाल कर दिया। लैसनर ने पहले रॉलिंस फिर रिडल और इसके बाद एजे स्टाइल्स को एलिमिनेट किया। अंत में लैसनर ने पोड के ऊपर से ऑस्टिन थ्योरी को F5 दिया और इस मैच को जीतते हुए WWE चैंपियनशिप को हासिल किया। ब्रॉक लैसनर ने इसी के साथ इतिहास रचते हुए यह मैच जीत लिया। ॉविजेता: ब्रॉक लैसनरWWE@WWEF-5 to @SuperKingofBros!@BrockLesnar #WWEChamber1:13 AM · Feb 20, 20221467271F-5 to @SuperKingofBros!@BrockLesnar #WWEChamber https://t.co/tzEFlN0bYjइसी के साथ WWE Elimination Chamber 2022 इवेंट खत्म हुआ।