WWE Elimination Chamber 2022 में रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और नेओमी का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और सोन्या डेविल के साथ हुआ। रोंडा राउजी ने एक हाथ से ये मुकाबला लड़ा और जीत हासिल की। शर्त के अनुसार उनका एक हाथ रस्सी से पीछे बंधा हुआ था। ये मैच काफी अच्छा रहा। शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। वैसे मैच के अंत में फ्लेयर ने सोन्या डेविल को अकेला छोड़कर धोखा दे दिया था। WWE@WWEOne arm's enough for @RondaRousey to make a tag to @NaomiWWE!#WWEChamber @MsCharlotteWWE @SonyaDevilleWWE11:50 AM · Feb 19, 2022521115One arm's enough for @RondaRousey to make a 🔥🔥🔥 tag to @NaomiWWE!#WWEChamber @MsCharlotteWWE @SonyaDevilleWWE https://t.co/4swupcnUHLWWE दिग्गज रोंडा राउजी और नेओमी ने बड़ी जीत हासिल कीWWE WrestleMania 38 में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच तगड़ा मुकाबला होगा। WWE ने पिछले हफ्ते Elimination Chamber 2022 के लिए टैग टीम मैच का ऐलान किया था। नेओमी की राइवलरी काफी लंबे समय से सोन्या डेविल के साथ चल रही थीं। दोनों के बीच मैच नहीं हो पाए। इस दौरान फ्लेयर भी राइवलरी में शामिल हो गई थीं। नेओमी का साथ इस राइवलरी में रोंडा राउजी ने दिया। सऊदी अरब में इन चारों सुपरस्टार्स के बीच अच्छा टैग टीम मैच देखने को मिला। रोंडा राउजी ने नए लुक में रिंग में एंट्री की। नेओमी ने जरूर राउजी का अच्छा साथ दिया और कुछ अच्छे मूव्स का प्रयोग किया। एक समय लगा था कि शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल की जीत हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के अंत में नेओमी ने राउजी को टैग दे दिया था। राउजी ने सोन्या डेविल को अपना शानदार मूव लगाया। इसके बाद सोन्या डेविल को ऑर्मबार लगाकर ये मैच जीत लिया। इस दौरान फ्लेयर ने रिंग के अंदर एंट्री नहीं की। अगर वो चाहती तो सोन्या डेविल को बचा सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। राउजी और नेओमी इस जीत के बाद रिंग में काफी खुश नजर आईं। राउजी को सऊदी अरब के फैंस ने काफी चीयर इस मैच में किया। अब WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के मैच में काफी मजा आएगा। फैंस को इस मैच का भी बेसब्री से इंतजार रहेगा। इस शानदार राइवलरी की शुरूआत अब WWE में हो जाएगी। WWE@WWEHere are your winners ... @RondaRousey & @NaomiWWE!#WWEChamber🦚 peacocktv.com/wwe wwenetwork.com11:50 AM · Feb 19, 20221276284Here are your winners ... @RondaRousey & @NaomiWWE!#WWEChamber🦚 peacocktv.com/wwe🌎 wwenetwork.com https://t.co/rxO8QEs3ky