Roman Reigns: WWE के अगले इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। यह शायद Elimination Chamber 2023 में होने जा रहा सबसे बड़ा मैच है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है।देखा जाए तो रोमन रेंस के अधिकतर मैचों में दखल देखने को मिलता है। यही कारण है कि इस मैच में भी दखल होने की संभावना लग रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जो कि Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच में दखल दे सकते हैं।4- WWE दिग्गज पॉल हेमन Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच में दखल दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन पिछले कुछ सालों से WWE में रोमन रेंस के साथ काम कर रहे हैं। पॉल हेमन द ब्लडलाइन के स्पेशल काउंसिल हैं और उन्होंने ट्राइबल चीफ की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। यह बात तो पक्की है कि पॉल हेमन Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस के मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रहेंगे।यही कारण है कि अगर मैच के दौरान रोमन रेंस के लिए मुश्किलें खड़ी होती हैं तो वो दखल देकर उनकी मदद करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो रोमन रेंस की मैच में वापसी हो सकती है और उनके लिए सैमी ज़ेन को हराना आसान हो सकता है।3- WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने Clash at the Castle में डेब्यू करते हुए रोमन रेंस को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच जीतने में मदद की थी। इसके बाद से ही सोलो सिकोआ द ब्लडलाइन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। बता दें, सोलो के भाई द उसोज़ Elimination Chamber 2023 इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे।यही कारण है कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान सोलो सिकोआ की भूमिका अहम होने वाली है। सोलो सिकोआ इस मैच के दौरान दखल देते हुए यह निश्चित कर सकते हैं कि सैमी ज़ेन मैच में अपना दबदबा नहीं बना सके और ट्राइबल चीफ आसानी से मैच जीत जाए। अगर इस मैच के दौरान रोमन रेंस के किसी दुश्मन की एरीना में एंट्री होती है तो सोलो सिकोआ2- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह बना चुके हैं। हालांकि, अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना नहीं हुआ है। संभव है कि Elimination Chamber 2023 वो जगह हो सकती है जहां आखिरकार इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना कराया जा सकता है।यह बात तो पक्की है कि रोमन रेंस मैच के दौरान सैमी ज़ेन का बुरा हाल करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए रोमन चीटिंग का भी सहारा ले सकते हैं। इस स्थिति में संभव है कि सैमी ज़ेन की वापसी कराने के लिए कोडी रोड्स मैच में दखल देकर रोमन को सबक सिखा सकते हैं।1- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंसUndisputedNickTaylor@SuperAjStylesN1I'll Start First: Roman Reigns Vs Kevin Owens At The Royal Rumble, This Was Possibly Better Than The 2 Previous Royal Rumble Matches That They Had, And The Ending Was The Greatest PPV Ending Ever!3I'll Start First: Roman Reigns Vs Kevin Owens At The Royal Rumble, This Was Possibly Better Than The 2 Previous Royal Rumble Matches That They Had, And The Ending Was The Greatest PPV Ending Ever! https://t.co/MVsSVH58Vpकेविन ओवेंस WWE Royal Rumble 2023 में द ब्लडलाइन द्वारा किए गए हमले के बाद से ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसा लग रहा है कि उनकी Elimination Chamber 2023 के जरिए वापसी हो सकती है। यह बात तो पक्की है कि केविन ओवेंस उनपर हुए हमले को भूले नहीं होंगे।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस Elimination Chamber इवेंट में वापसी के बाद मैच में दखल देकर सैमी ज़ेन को रोमन रेंस के खिलाफ जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं। यही नहीं, केविन ओवेंस मैच खत्म होने के बाद रोमन रेंस पर जबरदस्त हमला करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का रीयूनियन हो सकता है और देखा जाए तो यह काफी यादगार पल होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।