Asuka: WWE Elimination Chamber की शुरूआत धमाकेदार रही। शुरूआत विमेंस Elimination Chamber मैच से हुई। इस मुकाबले में 6 विमेन सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। मैच का अंत भी धमाकेदार रहा। ओस्का (Asuka) ने इस मुकाबले को अंत में शानदार अंदाज में जीता। उन्होंने कार्मेला (Carmella) को हराकर ये उपलब्धि हासिल की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Absolute domination by @WWEAsuka!#WWE #WWEChamber153Absolute domination by @WWEAsuka!#WWE #WWEChamber https://t.co/bYZSFBew65मैच की शुरूआत नटालिया और लिव मॉर्गन ने की। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर अटैक किया। कुछ अच्छे मूव्स का प्रयोग भी किया। पोड से पहले नंबर पर राकेल रॉड्रिगेज़ ने एंट्री की। उन्होंने भी अपना कमाल दिखाया। इसके बाद निकी क्रॉस ने एंट्री की और सभी को धराशाई कर दिया। क्रॉस ने पोड के ऊपर से भी शानदार मूव्स लगाकर तीनों सुपरस्टार्स की हालत खराब कर दी थी।पोड से इसके बाद कार्मेला ने एंट्री की। उन्होंने निकी और नटालिया को पिन करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। कार्मेला ने माइंडगेम भी खेला और वो चैंबर के अंदर बंद हो गई। राकेल ने निकी को उठाकर चैंबर पर फेंक दिया। राकेल ने इसके बाद निकी को एलिमिनेट कर दिया।WWE सुपरस्टार ओस्का ने किया जबरदस्त प्रदर्शनअंत में पोड से ओस्का ने एंट्री की। उन्होंने अन्य सुपरस्टार्स पर अपने तेजतर्रार मूव्स लगाए। इस बीच लिव मॉर्गन भी डबल सबमिशन के जरिए एलिमिनेट हो गई। कार्मेला ने भी होमटाउन रेसलर नटालिया को एलिमिनेट कर दिया। अब रिंग में राकेल, कार्मेला और ओस्का बचीं थी। राकेल को भी कार्मेला और ओस्का ने मिलकर एलिमिनेट कर दिया था।मैच के अंत में ओस्का और कार्मेला ने जीतने के लिए पूरा दम दिखाया। ओस्का ने कार्मेला को अपने लॉक में फंसाया और मैच आसानी से जीत लिया। अब WrestleMania 39 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए उनका मैच बियांका ब्लेयर के साथ होगा। इन दोनों की राइवलरी में अब फैंस को बहुत मजा आएगा। बियांका को इस बार कड़ी चुनौती ओस्का द्वारा मिलेगी। ऐसा लग रहा है कि कपंनी द्वारा अब ओस्का को आगे तगड़ा पुश दिया जाएगा। ऐसा हुआ तो फैंस को बहुत अच्छा लगेगा। ये भी ध्यान देना होगा कि कंपनी द्वारा इनकी राइवलरी को किस अंदाज में बिल्ड किया जाएगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_IT'S OFFICIAL!!ASUKA.BIANCA.WRESTLEMANIA!#WWE #WWEChamber @BiancaBelairWWE | @WWEAsuka248IT'S OFFICIAL!!ASUKA.BIANCA.WRESTLEMANIA!#WWE #WWEChamber @BiancaBelairWWE | @WWEAsuka https://t.co/QPn2QxcT5bWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।