Austin Theory: WWE Elimination Chamber 2023 में यूएस चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच हुआ। ये Elimination Chamber मैच था। ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) ने यहां पर पांच अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। लोगन पॉल (Logan Paul) ने मैच के अंत में इस मुकाबले में दखलअंदाजी की। इसका फायदा थ्योरी ने उठाया और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को पिन कर अपना टाइटल रिटेन कर लिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The most hated man in Montreal right now! #WWEChamber #WWE #LoganPaul42The most hated man in Montreal right now! #WWEChamber #WWE #LoganPaul https://t.co/7KzT97wymnइस मुकाबले की शुरूआत सैथ रॉलिंस और जॉनी गार्गानो ने की। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर अटैक किया। रॉलिंस ने अपना अनुभव दिखाया। पोड से पहले नंबर पर ऑस्टिन थ्योरी बाहर आए। उन्होंने रॉलिंस और गार्गानो के ऊपर अटैक किया। इन तीनों सुपरस्टार्स ने कुछ खास मूव्स का इस्तेमाल किया। थ्योरी इसके बाद चैंबर के अंदर छुप गए थे लेकिन रॉलिंस ने उनके ऊपर अटैक कर दिया।पोड से इसके बाद डेमियन प्रीस्ट बाहर आए। रिंग में बहुत बवाल इसके बाद हुआ। ब्रॉन्सन रीड भी पोड से बाहर आए। उन्होंने अपनी ताकत दिखाई। रीड ने प्रीस्ट और थ्योरी को पोड में पटक दिया। सबसे अंत में चैंबर से बाहर फोर्ड आए।फोर्ड ने करीब 16 फुट ऊपर से सभी सुपरस्टार्स के ऊपर छलांग लगाकर धराशाई कर दिया। इस मैच में सबसे पहले फोर्ड ने रीड को एलिमिनेट किया। गार्गानो ने भी चैंबर के ऊपर से रॉलिंस के ऊपर जबरदस्त मूव लगाकर सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद उन्होंने प्रीस्ट को भी डीडीटी दिया।इस बीच प्रीस्ट ने गार्गानो को एलिमिनेट कर सभी को चौंका दिया था। गार्गानो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। प्रीस्ट को भी फोर्ड ने एलिमिनेट कर दिया था। रिंग में फोर्ड और सैथ ने इसके बाद बवाल मचाया।WWE Elimination Chamber 2023 में लोगन पॉल का दिखा जलवाफोर्ड ने थ्योरी और रॉलिंस की हालत खराब कर दी थी। ऑस्टिन थ्योरी ने इस बीच मोंटेज़ फोर्ड को एलिमिनेट कर दिया। हालांकि उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन इस मैच में किया था। उनके लिए फैंस ने तालियां बजाईं। अंत में रॉलिंस और थ्योरी रिंग में बचे थे।लोगन पॉल ने इस मुकाबले में अचानक आकर सैथ रॉलिंस के ऊपर अटैक कर दिया। इसका फायदा ऑस्टिन थ्योरी ने उठाया। उन्होंने अपना मूव लगाया और रॉलिंस को पिन करते हुए जीत हासिल कर ली। पॉल की वजह से थ्योरी ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..@_Theory1 survives the chamber and retains the #USTitle. #WWEChamber #WWE298#AndStill..@_Theory1 survives the chamber and retains the #USTitle. #WWEChamber #WWE https://t.co/U9MOGkxkGNWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।