Edge: WWE Elimination Chamber 2023 में ऐज (Edge) और बैथ फीनिक्स (Beth Phoenix) का मुकाबला फिन बैलर (Finn Balor) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के साथ हुआ। ये मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला था। ये मुकाबला बहुत ही तगड़ा था। सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त एक्शन दिखाया। अंत में ऐज और फीनिक्स ने शानदार जीत हासिल की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate this match on a scale of 1-5.#WWE #WWEChamber1Rate this match on a scale of 1-5.#WWE #WWEChamber https://t.co/R7cSHAn6uVमैच की शुरूआत बैलर और ऐज ने की। दोनों ने एक-दूसरे पर अटैक किया। खैर इसके तुरंत बाद रिप्ली और फीनिक्स का आमना-सामना हुआ। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया। रिंग के बाहर से डॉमिनिक मिस्टीरियो दखलअंदाजी कर रहे थे। ऐज ने उन्हें बैकस्टेज भगा दिया। हालांकि वो फिर से बाहर आ गए थे।फीनिक्स बीच-बीच में बैलर के ऊपर भी अटैक कर रही थीं। बैथ जबरदस्त एक्शन यहां पर दिखा रही थीं। रिंग के बाहर फिन ने ऐज को गजब का मूव देकर धराशाई कर दिया। इस बीच फीनिक्स ने रिप्ली को टॉप रोप से शानदार सुपलैक्स दे दिया था।ऐज ने इसके बाद रिंग में आकर थोड़ा बवाल मचाया। बैलर की उन्होंने हालत खराब की। उन्होंने बैलर को लॉक लगा दिया। फीनिक्स ने भी रिप्ली को शानदार स्पीयर दिया। दोनों ने रिप्ली और बैलर को सबमिशन में फंसा लिया। इस बीच फिर से डॉमिनिक ने दखलअंदाजी की। रिया चीटिंग करने की पूरी कोशिश यहां पर कर रही थीं।WWE दिग्गज ऐज और बैथ फीनिक्स ने दिखाया जबरदस्त एक्शनबैलर टॉप रोप पर जा रहे थे लेकिन फीनिक्स ने उन्हें गिरा दिया। रिंग साइड में इसके बाद ब्रॉल देखने को मिला। रिप्ली ने फीनिक्स के ऊपर चेयर से अटैक करना चाहा लेकिन वो बच गए। बैथ ने जबरदस्त मूव देकर रिप्ली को धराशाई कर दिया। इसके बाद ऐज ने डॉमिनिक को रिंगसाइड में गिरा दिया। रिंग के अंदर ऐज ने बैलर को स्पीयर दिया। इसके बाद फीनिक्स ने भी स्पीयर दिया। ऐज ने फिन को पिन करते हुए जबरदस्त जीत हासिल कर ली। ऐज और फीनिक्स को उनके होमटाउन में फैंस ने जबरदस्त अंदाज में चीयर किया। दोनों ने मैच में अच्छा प्रदर्शन भी किया और बैलर, रिप्ली की हालत खराब कर दी। डॉमिनिक का माइंडगेम भी यहां पर काम नहीं आया। हार के बाद बैलर और रिप्ली बहुत ही निराश नज़र आए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_WHAT A WAR!#WWE #WWEChamber205WHAT A WAR!#WWE #WWEChamber https://t.co/bKDR8cVCPhWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।