Logan Paul: WWE सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई दिए थे। यह धमाकेदार मैच साबित हुआ और अंत में इस मैच में केवल सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) & ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) बचे रह गए थे। इसके बाद लोगन पॉल (Logan Paul) ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए Elimination Chamber में एंट्री की थी।यही नहीं, लोगन पॉल ने सैथ रॉलिंस पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। इसका फायदा उठाकर ऑस्टिन थ्योरी ने सैथ रॉलिंस को अपना फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था। हालांकि, Elimination Chamber मैच के दौरान फैंस को लोगन पॉल का वापसी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और वो ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।WWE Elimination Chamber 2023 में लोगन पॉल की चौंकाने वाली वापसी के बाद ट्विटर पर फैंस का फूटा गुस्साBranden@urbanzosf@WWE @LoganPaul @WWERollins You ruined an awesome Chamber match. I turned it off. I'll find out the ending of the PPV through Twitter.1328@WWE @LoganPaul @WWERollins You ruined an awesome Chamber match. I turned it off. I'll find out the ending of the PPV through Twitter.(तुमने एक बेहतरीन Elimination Chamber मैच को बर्बाद कर दिया। मैंने शो देखना बंद कर दिया है। मैं पीपीवी के अंत का ट्विटर के जरिए पता करूंगा।)malachi@MCUMarvels@WWE @LoganPaul @WWERollins this was such a great match and Logan had to ruin it 🤦🏾‍♂️ I could’ve actually seen Austin win clean too…1405@WWE @LoganPaul @WWERollins this was such a great match and Logan had to ruin it 🤦🏾‍♂️ I could’ve actually seen Austin win clean too…(यह काफी शानदार मैच था और लोगन ने इसे बर्बाद कर दिया। मुझे लग रहा था कि ऑस्टिन थ्योरी यह मैच क्लीन तरीके से जीतेंगे।)Brian Hoyer’s number 1 fan@BlandHippo@WWE @LoganPaul @WWERollins Great way to ruin a great match68@WWE @LoganPaul @WWERollins Great way to ruin a great match(बेहतरीन मैच को बर्बाद करने का यह बेहतरीन तरीका था।)p̷𓃵@cricloverPrayas@WWE @LoganPaul @WWERollins STOP BURYING SETH FREAKIN ROLLINS TRIPLE H.25@WWE @LoganPaul @WWERollins STOP BURYING SETH FREAKIN ROLLINS TRIPLE H.(सैथ रॉलिंस को बेकार बुकिंग देना बंद कर दीजिए ट्रिपल एच)Ishaan Meet@ishaanmeet@WWE @TripleH @LoganPaul @WWERollins As expected. So WrestleMania match is set for logan seth.@WWE @TripleH @LoganPaul @WWERollins As expected. So WrestleMania match is set for logan seth.(इसकी उम्मीद थी। अब लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस के बीच WrestleMania में मैच देखने को मिलेगा।)JENN!E ☆@nyuubieee@WWE @LoganPaul @WWERollins nobody wanted him there. my blood boils every time i see him enter the ring.1@WWE @LoganPaul @WWERollins nobody wanted him there. my blood boils every time i see him enter the ring.(कोई भी उन्हें वहां नहीं चाहता था। उन्हें हर बार रिंग में देखकर मुझे काफी गुस्सा आता है।)ethan morgan@tribal_chef@WWE @LoganPaul @WWERollins Personally I would have preferred seth as champion vs logan paul at mania for the US title2@WWE @LoganPaul @WWERollins Personally I would have preferred seth as champion vs logan paul at mania for the US title(मैं WrestleMania में सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल के बीच यूएस टाइटल के लिए मैच देखना पसंद करता।)Fally☠️@KongFoulintino@WWE @LoganPaul @WWERollins Ruined a great match smh. Could’ve attacked him after and started something much bigger1@WWE @LoganPaul @WWERollins Ruined a great match smh. Could’ve attacked him after and started something much bigger(एक अच्छे मैच को बर्बाद कर दिया। उन्हें मैच के बाद अटैक करके कुछ बड़े की शुरूआत करनी चाहिए थी।)देखा जाए तो लोगन पॉल द्वारा Elimination Chamber 2023 में हुए इस हमले के जरिए काफी हद तक यह बात साफ हो चुकी है कि WrestleMania 39 में उनका सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच देखने को मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।