Elimination Chamber 2023: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) रहेगा। इस शो के बाद अगला बड़ा इवेंट सीधा रेसलमेनिया (WrestleMania 39) रहने वाला है। पिछले साल की तरह WWE ने Elimination Chamber इवेंट के मैच कार्ड को काफी जबरदस्त बनाया है।Elimination Chamber मैचों के अलावा में एक मिक्स्ड टैग टीम और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले का भी आयोजन होगा। सभी के मन में सवाल होगा कि इन मैचों का नतीजा किस ओर जाता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2023 इवेंट के सभी मैचों के संभावित विजेताओं को लेकर बात करेंगे।- WWE Elimination Chamber 2023 में ऐज और बेथ फीनिक्स vs फिन बैलर और रिया रिप्ली (मिक्स्ड टैग टीम मैच)PW Chronicle@_PWChronicleIt’s Official, Edge & Beth Phoenix vs. Finn Bálor & Rhea Ripley will take place at #WWEChamber on Saturday, February 18.2410🚨It’s Official, Edge & Beth Phoenix vs. Finn Bálor & Rhea Ripley will take place at #WWEChamber on Saturday, February 18. https://t.co/bHdxgbB3eKऐज और बेथ फीनिक्स की जोड़ी को फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अब दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स फिर साथ में नज़र आएंगे और उनका सामना जजमेंट डे फैक्शन के फिन बैलर और रिया रिप्ली के साथ मिक्स्ड टैग टीम मैच में देखने को मिलेगा। यह मुकाबला शानदार रह सकता है।ऐज का फिन बैलर और पूरे जजमेंट डे से बदला बाकी है। दूसरी ओर फैंस बेथ फीनिक्स और रिया रिप्ली को आपस में लड़ते हुए देखना चाहते हैं क्योंकि दोनों ही रिंग में अपनी जबरदस्त ताकत के लिए जानी जाती हैं। यह मैच कनाडा में है और ऐसे में होमटाउन सुपरस्टार्स ऐज और बेथ फीनिक्स को जीत मिल सकती है। इस जीत के साथ दोनों दिग्गजों को Extreme Rules 2022 का बदला लेने का मौका भी मिल जाएगा। संभावित नतीजा: ऐज और बेथ फीनिक्स की जीत होगी- विमेंस Elimination Chamber मैच (विजेता को WrestleMania 39 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा)CrispyWrestling 🎮@DakotaKaiEraThe Women's Elimination Chamber match is set! Let's go Kana!! #WWERaw20115The Women's Elimination Chamber match is set! Let's go Kana!! #WWERaw https://t.co/wLcglGTLCvWWE ने तगड़ा विमेंस Elimination Chamber मैच बुक किया है। दरअसल, इस मैच में लिव मॉर्गन, ओस्का, निकी क्रॉस, राकेल रॉड्रिगेज़, कार्मेला और नटालिया शामिल हैं। इस मुकाबले की विजेता को WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर को Raw विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज करने का चांस मिलेगा।यह चैंबर मैच जबरदस्त स्पॉट्स से भरा रह सकता है। इस मैच में ओस्का को जीत मिल सकती है क्योंकि Royal Rumble 2023 में वापसी के बाद उनके पास अच्छा मोमेंटम है और नए गिमिक में फैंस उन्हें शानदार मैचों में लड़ते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में उनकी जीत होने के चांस ज्यादा हैं।संभावित नतीजा: ओस्का Elimination Chamber मैच जीत सकती हैं।- मेंस Elimination Chamber मैच (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए)PW Chronicle@_PWChronicleThe Men's Elimination Chamber Match is now filled. Austin Theory will defend the United States Championship against Bronson Reed, Johnny Gargano, Damian Priest, Montez Ford, and Seth Rollins at #WWEChamber on Saturday, February 18.144The Men's Elimination Chamber Match is now filled. Austin Theory will defend the United States Championship against Bronson Reed, Johnny Gargano, Damian Priest, Montez Ford, and Seth Rollins at #WWEChamber on Saturday, February 18. https://t.co/a5sdlrdiL2ऑस्टिन थ्योरी ने अभी तक बतौर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शानदार काम किया है। अब उनपर बड़ा भार रहने वाला है। वो अपने यूएस टाइटल को सैथ रॉलिंस, मोंटेज़ फोर्ड, डेमियन प्रीस्ट, जॉनी गार्गानो और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। यह मैच काफी शानदार साबित हो सकता है।इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को हार सकते हैं और फिर जॉन सीना के खिलाफ अपनी दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई थी कि WWE डेमियन प्रीस्ट को नया यूएस चैंपियन बनाना चाहता है। ऐसे में उनकी संभावित तौर पर जीत हो सकती है।संभावित नतीजा: डेमियन प्रीस्ट नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन सकते हैं- रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)Wrestle Ops@WrestleOpsAn all-timer of an unforgettable cinematic night awaits.Montreal Canada.Roman Reigns. Sami Zayn. Undisputed Universal Championship.I cannot wait.#WWEChamber5182494An all-timer of an unforgettable cinematic night awaits.Montreal Canada.Roman Reigns. Sami Zayn. Undisputed Universal Championship.I cannot wait.#WWEChamber https://t.co/i2r3zMBR0Cरोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच मैच के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। ब्लडलाइन और सैमी ज़ेन के बीच चल रही दुश्मनी बहुत चर्चा का विषय बनी हुई है और इसी वजह से फैंस ट्राइबल चीफ के खिलाफ पूर्व NXT चैंपियन को देखने के लिए उत्साहित हैं। यह मैच सैमी के होमटाउन में होगा।ऐसे में उन्हें रेंस के खिलाफ शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी। इस मैच में ज़ेन जीत के बहुत करीब आ सकते हैं लेकिन अंत में हेड ऑफ द टेबल का पलड़ा भारी रह सकता है। वो WWE के मौजूदा समय में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और WrestleMania 39 जैसे बड़े इवेंट से पहले उनसे चैंपियनशिप लेने का मतलब नहीं रहेगा। ऐसे में रोमन अपने टाइटल को रिटेन रख सकते हैं।संभावित नतीजा: रोमन रेंस की जीत हो सकती हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।