WWE Elimination Chamber: WWE का इस महीने का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (WWE Elimination Chamber 2023) का अंत हो चुका है। शो में कुल मिलाकर 5 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें दो ट्रेडिशनल Elimination Chamber मैच देखने को मिले थे। Raw विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर और यूएस चैंपियनशिप के लिए चैंबर मैच देखने को मिले।यूएस चैंपियनशिप के लिए हुए Elimination Chamber मैच में चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी, मोंटेज़ फोर्ड, ब्रॉन्सन रीड, सैथ रॉलिंस, जॉनी गार्गानो और डेमियन प्रीस्ट ने मैच में हिस्सा लिया। दूसरी तरफ Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर मैच में कार्मेला, ओस्का, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, नटालिया और निकी क्रॉस ने हिस्सा लिया।इस आर्टिकल में हम दोनों चैंबर मैच के नतीजे, किस सुपरस्टार ने कौन से नंबर पर एंट्री की और साथ ही किसने किसे एलिमिनेट किया।WWE यूएस चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच में किस सुपरस्टार ने किसे एलिमिनेट किया?WWE@WWEALL DAY!@_Theory1 retains the #USTitle at #WWEChamber against determined challengers.#AndStill5422719ALL DAY!@_Theory1 retains the #USTitle at #WWEChamber against 5️⃣ determined challengers.#AndStill https://t.co/Ssonf6eJmY1- जॉनी गार्गानो - डेमियन प्रीस्ट ने दूसरे नंबर पर गार्गानो को पिन करते हुए मैच से एलिमिनेट किया।2- सैथ रॉलिंस - ऑस्टिन थ्योरी ने सैथ रॉलिंस को सबसे आखिरी में पिनफॉल के जरिए एलिमिनेट करते हुए यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।3- ऑस्टिन थ्योरी - विजेता4- डेमियन प्रीस्ट - मोंटेज़ फोर्ड ने तीसरे नंबर प्रीस्ट को पिन करते हुए मैच से बाहर किया।5- ब्रॉन्सन रीड - मोंटेज़ फोर्ड ने मैच में सबसे पहले रीड को पिन करते हुए एलिमिनेट किया।6- मोंटेज़ फोर्ड - ऑस्टिन थ्योरी ने चौथे नंबर पर फोर्ड को पिनफॉल के जरिए एलिमिनेट किया।WWE यूएस चैंपियनशिप चैंबर मैच में जॉनी गार्गानो ने सबसे पहले एंट्री की। इसके बाद सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी, डेमियन प्रीस्ट, ब्रॉन्सन रीड और मोंटेज़ फोर्ड ने मैच में एंट्री की। इस मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी और मोंटेज फोर्ड ने सबसे ज्यादा 2-2 एलिमिनेशन किया। इसके अलावा डेमियन प्रीस्ट ने भी एक एलिमिनेशन किया है। साथ ही थ्योरी की जीत में लोगन पॉल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अंत में रॉलिंस पर अटैक करते हुए ऑस्टिन को फायदा पहुंचायाWWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए Elimination Chamber मैच में किस सुपरस्टार ने किसे एलिमिनेट किया?WWE@WWEASUKA DID IT!!!@WWEAsuka wins at #WWEChamber!212862950ASUKA DID IT!!!@WWEAsuka wins at #WWEChamber! https://t.co/H7lSGOj6A11- नटालिया - कार्मेला ने नटालिया को तीसरे नंबर पर पिनफॉल के जरिए एलिमिनेट किया।2- लिव मॉर्गन - ओस्का और नटालिया ने मिलकर टेक्निकल सबमिशन के जरिए दूसरे नंबर पर मॉर्गन को मैच से बाहर किया।3- राकेल रॉड्रिगेज़ - ओस्का और कार्मेला ने एक साथ मिलकर राकेल को पिन करते हुए मैच से एलिमिनेट कर दिया।4- निकी क्रॉस - राकेल रॉड्रिगेज़ ने सबमिशन के जरिए क्रॉस को मैच से एलिमिनेट किया।5- कार्मेला - ओस्का ने सबमिशन के जरिए कार्मेला को एलिमिनेट किया और Raw विमेंस चैंपियनशिप की नई नंबर 1 कंंटेंडर बनने में कामयाब हुईं।6- ओस्का - विजेतानटालिया और लिव मॉर्गन ने मैच की शुरुआत की। इसके बाद राकेल रॉड्रिगेज़, निकी क्रॉस, कार्मेला और ओस्का ने मैच में एंट्री की। ओस्का ने सबसे ज्यादा तीन एलिमिनेशन किए, कार्मेला ने दो, राकेल रॉड्रिगेज़ और नटालिया ने एक-एक एलिमिनेशन किया।