WWE Elimination Chamber 2025 का पोस्टर जारी, CM Punk समेत बड़े स्टार्स शामिल, Triple H ने तोड़ी चुप्पी

WWE, Elimination Chamber 2025, John Cena, CM Punk, Jey Uso,
WWE Elimination Chamber 2025 धमाकेदार साबित हो सकता है (Photo: WWE.com)

Elimination Chamber 2025 Poster Released: WWE अगले साल 1 मार्च को Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। कंपनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि जॉन सीना (John Cena) Elimination Chamber 2025 का हिस्सा बनने वाले हैं। अब WWE ने इस प्रीमियम लाइव का पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में सीना और सीएम पंक (CM Punk) के अलावा भी कई बड़े सुपरस्टार्स को जगह दी गई है। यही नहीं, अब ट्रिपल एच ने इस चीज को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए प्रीमियम लाइव इवेंट को हाइप किया है। बता दें, जॉन अगले साल Elimination Chamber में रेसलर के रूप में आखिरी बार दिखाई देंगे।

Ad

WWE ने हाल ही में Elimination Chamber 2025 का पोस्टर जारी करते हुए बताया कि इस इवेंट के टिकट्स की बिक्री शुरू हो चुकी है। बता दें, इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन टोरंटो, कनाडा में होने वाला है। अगले साल Elimination Chamber के पोस्टर में जॉन सीना, सीएम पंक के अलावा जे उसो, रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर और लिव मॉर्गन को जगह दी गई है। गौर करने वाली बात यह है कि रोमन रेंस पोस्टर में दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि रोमन लगातार दूसरे साल इस इवेंट को मिस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, रेंस ने Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी।

आप नीचे पोस्टर देख सकते हैं:

Ad

ट्रिपल एच ने WWE Elimination Chamber 2025 का पोस्टर जारी होने को लेकर तोड़ी चुप्पी

ट्रिपल एच ने Elimination Chamber का पोस्टर जारी होने के कुछ ही मिनटों के बाद प्रतिक्रिया दी। द गेम ने सोशल मीडिया के जरिए चुप्पी तोड़ते हुए दावा किया अगले साल Elimination Chamber यादगार रात होने वाली है। इसका मतलब यह हो सकता है कि WWE ने इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ बड़ी चीजें बुक करने का प्लान बना रखा हो। अब यह देखना रोचक होगा कि जॉन सीना इस इवेंट में मेंस Elimination Chamber मैच का हिस्सा होते हैं या उनका सिंगल्स मुकाबला देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि सीएम पंक का भी इस शो में जबरदस्त मैच बुक किया जाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications