WWE ने Elimination Chamber को प्रीमियम लाइव इवेंट का दर्जा साल 2010 में दिया था और उसके बाद 2016 को छोड़कर हर साल इस इवेंट में फैंस को धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता रहा है। मगर एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच उससे कई साल पहले ही शुरू हो चुके थे।इस समय WWE में Elimination Chamber 2022 की तैयारियां चल रही हैं, जिसके 2 मैच चैंबर के अंदर लड़े जाएंगे। आपको याद दिला दें कि प्रमोशन में चैंबर के अंदर सबसे पहला मैच साल 2002 में लड़ा गया था, जिसे ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और क्रिस जैरिको समेत कई अन्य दिग्गज सुपरस्टार्स ने यादगार बनाने में अहम योगदान दिया।Elimination Chamber के इतिहास से जुड़ी ऐसी कई बाते हैं, जिनके बारे में शायद बहुत कम लोग वाकिफ होंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन Elimination Chamber से जुड़ी 4 बड़ी बातों के बारे में, जिनके बारे में शायद आपने कभी नहीं सुना होगा।#)WWE में Elimination Chamber मैचों में ट्रिपल एच ने सबसे ज्यादा जीत दर्ज कीSelect Match Type Podcast@SelectMatchPodOn this day, 17th November, Survivor Series 2002. It had the first elimination chamber match, with Michaels winning the World Heavyweight title for the first time in 4 years (felt longer(. There was also Heyman turning on Lesnar, allowing Big Show to win the WWE championship.3:10 AM · Nov 17, 202161On this day, 17th November, Survivor Series 2002. It had the first elimination chamber match, with Michaels winning the World Heavyweight title for the first time in 4 years (felt longer(. There was also Heyman turning on Lesnar, allowing Big Show to win the WWE championship. https://t.co/LrtQRoX9R1जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE में Elimination Chamber मैचों की शुरुआत Survivor Series 2002 में हुई और ये बात आपको चौंका सकती है कि ट्रिपल एच चैंबर मैचों में सबसे ज्यादा बार परफॉर्म करने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो इतिहास के सबसे पहले Elimination Chamber मैच का भी हिस्सा रहे, जिसमें उन्हें अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करना था, लेकिन नाकाम रहे।मगर वो आज तक चैंबर मैचों में 4 जीत के साथ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले सुपरस्टार हैं। उनकी चैंबर मैच में पहली जीत SummerSlam 2003 में आई, जहां उन्होंने अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड किया था। इसके अलावा वो New Year's Revolution 2005 में नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।Racing for Hours@HoursofRacingOn this day in 2009, @TripleH won the WWE Championship for the 8th time at No Way Out #WWE #NoWayOut #EliminationChamber #WWETitle #WWEChampionship4:15 AM · Feb 15, 20211On this day in 2009, @TripleH won the WWE Championship for the 8th time at No Way Out #WWE #NoWayOut #EliminationChamber #WWETitle #WWEChampionship https://t.co/uBOyghvBoeवहीं उन्होंने No Way Out 2008 में जीत दर्ज कर WrestleMania 24 के लिए WWE चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया। चैंबर मैच में अभी तक उनकी आखिरी जीत No Way Out 2009 में आई, जिसमें वो अन्य 5 सुपरस्टार्स को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे।