WWE का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब करीब है। हर कोई इसके लिए उत्साहित है। WWE जरूर ही इसे खास बनाना चाहेगा। Elimination Chamber मैचों से हमेशा ही काफी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं। WWE काफी सालों से Elimination Chamber मैचों का आयोजन करता आ रहा है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber के लिए बेहद खतरनाक मैच का ऐलान, WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे 6 दिग्गज सुपरस्टार्सकुछ Elimination Chamber मैच यादगार रहे हैं और फैंस उन्हें हमेशा याद रखेंगे। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी Elimination Chamber मैच रहे हैं जो भूलने लायक है। साथ ही फैंस को भी वो मैच उतने पसंद नहीं आए हैं। इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खराब मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस पूरी तरह भूलना चाहेंगे।5- विमेंस Elimination Chamber 2020: शायना बैजलर, नटालिया, लिव मॉर्गन, सारा लोगन, रूबी रायट और असुका (विजेता को WWE WrestleMania 36 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलता)WWE Elimination Chamber 2020: RAW Women's Chamber Match Participants For 3/8 Revealed https://t.co/GQ6zAZVhpz pic.twitter.com/4V9rN35dpX— eWrestling (@ewrestlingcom) February 18, 2020इस मैच ने जरूर ही सबको निराश किया है। दरअसल, विमेंस डिवीजन का ये मैच खराब रहा था क्योंकि WWE ने इसे काफी अजीब तरीके से बुक किया था। इस मैच में कोई भी असुका के अलावा कोई भी टॉप विमेंस सुपरस्टार मौजूद नहीं थी। ऐसे में कोई भी मैच के लिए उत्साहित नहीं था। साथ ही मैच काफी अलग तरिके से बुक किया गया था।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें मैच में जगह मिलनी चाहिए थीशायना बैजलर ने चौथे स्थान पर एंट्री की थी। इसके पहले तक सबकुछ सही था। खैर, बैजलर ने एंट्री की लगातार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करती गई। उन्होंने मैच में सभी एलिमिनेशन किये। इससे फैंस की अन्य सुपरस्टार्स को लेकर रूचि पूरी तरह खत्म ही गई। लग रहा था कि सिर्फ बैजलर को अच्छा दिखने के लिए ही इस मैच को बुक किया गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।