Elimination Chamber 2023: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) इवेंट काफी धमाकेदार रहा। WWE ने इस शो को उम्मीद से बेहतर बनाया और इसे यूनाइटेड स्टेट्स के बाहर हुए सबसे अच्छे प्रीमियम लाइव इवेंट्स में गिना जाएगा। लगभग सभी मैचों ने प्रभावित किया।हर एक एपिसोड और प्रीमियम लाइव इवेंट की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Elimination Chamber 2023 में कुछ चीज़ें शानदार रही और कुछ मौकों पर प्रशंसकों को थोड़ी निराशा मिली। खैर, इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2023 इवेंट की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Elimination Chamber 2023 की अच्छी बात: मेन इवेंट मैच WWE@WWEWHAT DID WE JUST WITNESS?!#WWEChamber #UndisputedTitle90941204WHAT DID WE JUST WITNESS?!#WWEChamber #UndisputedTitle https://t.co/aoiYZqgZYbमेन इवेंट में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला बहुत ही जबरदस्त साबित हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को रोचक बनाया। मैच में कई सारे खास पल देखने को मिले और दो बार रेफरी घायल रहे। साथ ही द उसोज़ भी यहां नज़र आए। मैच में रोमन ने आखिर जीत दर्ज की लेकिन सैमी ने अपने होमटाउन के सामने फैंस को प्रभावित किया। मैच के बाद केविन ओवेंस ने वापसी करके रोमन और जिमी पर अटैक किया। साथ ही उन्होंने पॉल हेमन पर भी स्टनर लगाया। यह पूरा ही मेन इवेंट फैंस को पसंद आया। इस मैच में जबरदस्त ड्रामा हुआ। 1- बुरी बात: ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले DQ में खत्म होनाмoнαммαd нυѕѕαιɴ@MOHAMMA88626173#EliminationChamberBrock Lesnar vs Bobby Lashley1#EliminationChamberBrock Lesnar vs Bobby Lashley https://t.co/DEcYp5qq3tब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच उनकी स्टोरीलाइन का तीसरा मैच देखने को मिला। दोनों पहले एक-एक मैच जीत चुके थे और दोनों ही मैचों का अंत सही तरह से नहीं हुआ था। फैंस चाहते थे कि द बीस्ट और ऑल माइटी का यह तीसरा मुकाबला बहुत ही शानदार रहे।यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा। हालांकि, अंत निराशाजनक साबित हुआ क्योंकि ब्रॉक ने गलती से किक द्वारा लैश्ले को लो-ब्लो दे दिया। रेफरी ने मैच को DQ द्वारा खत्म कर दिया। बाद में ब्रॉक ने लैश्ले और रेफरी पर गुस्सा निकाला। फैंस उनके तीसरे मैच से इस तरह की उम्मीद नहीं कर रहे थे।2- अच्छी बात: दोनों Elimination Chamber मैच NoDQ.com: WWE and AEW news@nodqdotcomHow would you rank the 2023 men's Elimination Chamber match on a scale of 1-10? #WWE #WWEChamber49135How would you rank the 2023 men's Elimination Chamber match on a scale of 1-10? #WWE #WWEChamber https://t.co/jzYTAZMioaElimination Chamber 2023 इवेंट में सिंगल्स और मिक्स्ड टैग टीम मैच तगड़े रहे। हालांकि, Elimination Chamber मैच उम्मीद से बहुत बेहतर रहे। दरअसल, दोनों ही मैचों में टॉप सुपरस्टार्स की थोड़ी कमी नज़र आ रही थी। ऐसे में लगा था कि यह मुकाबला शायद ही रोचक बन पाएगा। विमेंस Elimination Chamber मैच में ओस्का ने बड़ी जीत दर्ज की और मेंस Elimination Chamber मुकाबले का अंत भी शानदार रहा। ऑस्टिन थ्योरी ने टाइटल रिटेन रखा। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और लोगन पॉल के बीच मैच के दोबारा संकेत मिले। WWE ने इन मैचों में स्टोरीलाइन और रेसलिंग क्वालिटी दोनों मामले में प्रभावित किया। 2- बुरी बात: लिव मॉर्गन का बहुत जल्दी एलिमिनेट होना WWE India@WWEIndia⛓ LIV in the chamber! ⛓ #LivMorgan #WWEChamber15440⛓ LIV in the chamber! ⛓ #LivMorgan #WWEChamber https://t.co/chFXKBX8bSलिव मॉर्गन के लिए Royal Rumble 2023 मैच शानदार रहा था और वो शुरुआत में एंट्री करने के बावजूद अंत तक सर्वाइव करने में सफल रही थीं। उनका मोमेंटम जारी रहा और WWE ने उन्हें अभी तक ताकतवर दिखाने की कोशिश की थी लेकिन Elimination Chamber मैच में उनकी बुकिंग खराब तरीके से हुई। लिव मॉर्गन को फैंस ने Elimination Chamber मैच में सर्वाइव करने वाली अंतिम दो सुपरस्टार्स में सोचा था। हालांकि, वो मैच में एलिमिनेट होने वाली दूसरी सुपरस्टार बनीं। मॉर्गन की ऐसी बुकिंग देखकर सभी लोग चौंक गए। फैंस ने उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की थी। WWE ने फैंस को जरूर निराश किया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।