WWE हो या दुनिया का कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रोमोशन, वहां हमेशा से हार्डकोर रेसलिंग का एक अलग फैनबेस रहा है। प्रो रेसलिंग में आई क्विट, स्टील केज मैच, आयरन मैन मैच और और TLC मैचों में हमेशा से बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिलता रहा है।इसी तरह पिछले काफी समय से WWE में Elimination Chamber मैच होते आ रहे हैं, लेकिन इसे प्रीमियम लाइव इवेंट का दर्जा साल 2010 में मिला और 2016 को छोड़कर हर साल विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) का प्रोमोशन इस प्रीमियम लाइव इवेंट को होस्ट करता आ रहा है, जिसमें हर बार हार्डकोर रेसलिंग की सभी हदें पार की जाती हैं।Elimination Chamber मैच की शुरुआत 2 सुपरस्टार्स से होती है और एक तय समयसीमा के बाद दूसरे सुपरस्टार्स का चैंबर एक-एक कर खुलता रहता है। चैंबर में 4 सुपरस्टार्स कैद होते हैं और सबके बाहर आने तक और आखिरी सुपरस्टार या टीम के एलिमिनेट होने तक मैच का अंत नहीं होता। इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber मैचों में घटित हुए सबसे खतरनाक पलों के बारे में आपको बताने वाले हैं।#)कोफी किंग्सटन पर हुआ कमरतोड़ प्रहार - WWE Elimination Chamber 2010Matty54@Mateusz_316Day20. John Cena vs Triple H vs Sheamus vs Randy Orton vs Kofi Kingston vs Ted DiBiase Elimination Chamber 2010Great match for WWE title! Great wrestler in this match, Cena won the title by eliminate Triple H as a last compeder My Rating: 4.25/56:03 AM · Mar 21, 201893Day20. John Cena vs Triple H vs Sheamus vs Randy Orton vs Kofi Kingston vs Ted DiBiase Elimination Chamber 2010Great match for WWE title! Great wrestler in this match, Cena won the title by eliminate Triple H as a last compeder My Rating: 4.25/5 https://t.co/eBcWcgiVpaसाल 2009 के समय में रैंडी ऑर्टन और कोफी किंग्सटन एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बने हुए थे और उस समय ऑर्टन, द लीगेसी नाम की टीम के लीडर हुआ करते थे, जिसमें कोडी रोड्स और टेड डी बियासी जूनियर उनके पार्टनर थे। उस समय 2010 Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए चैंबर मैच हुआ।मैच में शेमस को जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, टेड डी बियासी जूनियर, ट्रिपल एच और कोफी किंग्सटन के हाथों अपने टाइटल का बचाव करना था। मैच में एक ऐसा भी समय आया जब बियासी ने किंग्सटन पर बॉस्टन क्रैब लगाया हुआ था और इस दौरान किंग्सटन का चेहरा केज से बाहर निकला हुआ था।इस बीच ऑर्टन ने द न्यू डे के मौजूदा मेंबर पर ऐसी किक लगाई, जिससे उनकी कमर भी टूट सकती थी। खैर आगे चलकर किंग्सटन को शेमस ने एलिमिनेट किया, लेकिन अंत में ट्रिपल एच को एलिमिनेट कर जॉन सीना इस मैच के विजेता बने थे।