एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। WWE फैंस इस इवेंट के लिए उत्साहित है क्योंकि कई शानदार मुकाबले तय किये हैं। अबतक WWE द्वारा इस इवेंट के लिए 6 मैच तय किये गए हैं। इसमें से Elimination Chamber मैच रहने वाले हैं। इसके अलावा अन्य सभी मुकाबले टाइटल के लिए होंगे।My Elimination Chamber 2021 Prediction Drew McIntyre,Kevin Owens Or Daniel Bryan ,Asuka pic.twitter.com/vU2CxzEbE9— Brij (@cmpunk48275401) February 20, 2021ये भी पढ़ें;- 5 तरीके जिनसे SmackDown Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है: रोमन रेंस चीटिंग करते हुए मचाएंगे बवाल?WWE ने 2021 की शुरुआत एक अच्छे पीपीवी से की थी। ऐसे में वो 2021 का दूसरा इवेंट भी रोचक बनाना चाहेंगे। ऐसे में जरूर यहां पर कुछ बड़ी चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। हर कोई इवेंट के लिए उत्साहित रहने वाला है। खैर, इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber पीपीवी के प्रीव्यू के बारे में बात करने वाले हैं।- Elimination Chamber में असुका vs लेसी इवांस (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram A post shared by Jernard McInnis (@jernard_xp)असुका और लेसी इवांस के बीच Elimination Chamber पीपीवी में मैच बुक हुआ था। लग रहा था कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक अच्छा मैच होगा। इसके बावजूद लेसी इवांस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर दी। ऐसे में कई लोगों को लग रहा था कि ये स्टोरीलाइन का हिस्सा है। इसके बावजूद रिपोर्ट्स के अनुसार वो असल जीवन में प्रेग्नेंट है।ये भी पढ़ें:- WWE इतिहास में हुए सभी Elimination Chamber मैचों के विजेताओं की लिस्ट: जॉन सीना और रोमन रेंस का रिकॉर्ड क्या हैं?ऐसे में शायद ही वो इस मैच में हिस्सा लें। अबतक WWE ने यहां कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसके बावजूद आने वाले समय में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। WWE ने यहां अबतक किसी अन्य सुपरस्टार का नाम तय नहीं किया है। ऐसे में लेसी इवांस पीपीवी के दौरान किसी अन्य सुपरस्टार को अपना स्थान दे सकती हैं या फिर वो बता सकती हैं कि उन्होंने एक बड़ा झूठ बोला था और वो मैच में हिस्सा ले सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।