Elimination Chamber 2023: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) इवेंट के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। WWE इस शो का आयोजन मॉन्ट्रियल, कनाडा में करने वाला है और फैंस इस शो के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। यहां पर दो Elimination Chamber मैच देखने को मिलेंगे।एक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी होगा और नॉन-टाइटल मुकाबलों पर भी फैंस की नज़रें रहेंगी। कई फैंस को इस Elimination Chamber 2023 इवेंट के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2023 इवेंट में होने वाले मैचों के प्रीव्यू पर नज़र डालेंगे।- WWE Elimination Chamber 2023 में ऐज और बेथ फीनिक्स vs फिन बैलर और रिया रिप्लीPW Chronicle@_PWChronicleIt’s Official, Edge & Beth Phoenix vs. Finn Bálor & Rhea Ripley will take place at #WWEChamber on Saturday, February 18.2510🚨It’s Official, Edge & Beth Phoenix vs. Finn Bálor & Rhea Ripley will take place at #WWEChamber on Saturday, February 18. https://t.co/bHdxgbB3eKऐज और बेथ फीनिक्स की काफी समय से जजमेंट डे के साथ दुश्मनी चल रही है। दोनों ही बेबीफेस स्टार्स को फिन और रिया से बदला लेना था और अब उन्हें दोनों के खिलाफ मैच मिल गया है। ऐज और फीनिक्स के होमटाउन में यह मैच हो रहा है और ऐसे में फैंस को उनका सपोर्ट मिलेगा।इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो अहम किरदार निभा सकते हैं। बेथ काफी समय बाद रिंग में नज़र आएंगी और उम्मीद है कि वो 2023 की विमेंस Royal Rumble विजेता को टक्कर देने में सफल होंगी। इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है लेकिन यह तो तय है कि मुकाबला फैंस को पसंद आएगा।- ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्लेмoнαммαd нυѕѕαιɴ@MOHAMMA88626173#WWEChamberBrock Lesnar vs Bobby Lashley51#WWEChamberBrock Lesnar vs Bobby Lashley https://t.co/iZEzuFnGeLब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही है। दोनों ने अभी तक एक-एक बार एक-दूसरे पर जीत दर्ज की है और यह उनके बीच तीसरा मैच है। ऐसे में देखना होगा कि इस मुकाबले में किस सुपरस्टार की जीत होती है। यहां से स्टोरीलाइन का अंत हो सकता है।ब्रे वायट ने लैसनर और लैश्ले के मैच के विजेता को निशाना बनाने का दावा किया है। ऐसे में द बीस्ट और ऑल माइटी की दुश्मनी का यहां अंत हो सकता है और मैच के बाद विजेता पर ब्रे वायट हमला भी कर सकते हैं। लैसनर और लैश्ले से पिछले हफ्ते के मुकाबले ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। ब्रॉक जीत दर्ज करके बदला लेना चाहेंगे।- विमेंस Elimination Chamber मैच (विजेता को WrestleMania 39 में Raw विमेंस टाइटल मुकाबला दिया जाएगा)Andrew Burton@AndrewB68287012It will be a Womens Elimination Chamber Match at Elimination Chamber winner gets a Title Match for the Raw Women’s Championship at WrestlMaina 39It will be a Womens Elimination Chamber Match at Elimination Chamber winner gets a Title Match for the Raw Women’s Championship at WrestlMaina 39 https://t.co/ltjaqvwEepविमेंस Elimination Chamber मैच को लेकर फैंस उत्साहित नज़र आ रहे हैं क्योंकि यहां पर विजेता को बियांका ब्लेयर के खिलाफ WrestleMania 39 में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा। इस मैच में लिव मॉर्गन, ओस्का, कार्मेला, निकी क्रॉस, नटालिया और राकेल रॉड्रिगेज़ हिस्सा लेंगी।यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से शानदार रह सकता है और सभी विमेंस स्टार्स WrestleMania के पहले इस बड़े मैच द्वारा मोमेंटम हासिल करना चाहेंगी। इस मैच में लिव मॉर्गन, ओस्का और राकेल रॉड्रिगेज़ पर मुख्य रूप से फैंस की नज़रें होंगी। तीनों के पास मैच में सर्वाइव करके जीतने की ताकत है।- मेंस Elimination Chamber मैच (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)PW Chronicle@_PWChronicleThe Men's Elimination Chamber Match is now filled. Austin Theory will defend the United States Championship against Bronson Reed, Johnny Gargano, Damian Priest, Montez Ford, and Seth Rollins at #WWEChamber on Saturday, February 18.144The Men's Elimination Chamber Match is now filled. Austin Theory will defend the United States Championship against Bronson Reed, Johnny Gargano, Damian Priest, Montez Ford, and Seth Rollins at #WWEChamber on Saturday, February 18. https://t.co/a5sdlrdiL2ऑस्टिन थ्योरी अपनी यूएस चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस, मोंटेज़ फोर्ड, जॉनी गार्गानो, ब्रॉन्सन रीड और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ Elimination Chamber मैच में दांव पर लगाने वाले हैं। यह मैच बहुत ही जबरदस्त रह सकता है क्योंकि मैच में मौजूद सभी सुपरस्टार्स अपनी रेसलिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं।इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है क्योंकि इसमें किसी एक को फेवरेट सुपरस्टार के रूप में चुनना बहुत मुश्किल है। WWE को इस मैच द्वारा कुछ शानदार स्पॉट्स देने की कोशिश करनी चाहिए। यह आसानी से शो का सबसे अच्छा मैच भी बनकर निकल सकता है।- रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)gơɖƖყ⁷☝🏾@godIymodeCrazy that we're getting Roman Reigns vs Sami Zayn at the Elimination Chamber, time flies. Can't wait. #EliminationChamber774Crazy that we're getting Roman Reigns vs Sami Zayn at the Elimination Chamber, time flies. Can't wait. #EliminationChamber https://t.co/vb1aHwHUXBरोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच एक तगड़ा मैच होगा। ट्राइबल चीफ अपने द ब्लडलाइन फैक्शन के पूर्व Honorary Uce के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। दोनों के बीच स्टोरीलाइन काफी शानदार रही है और फैंस को सैमी ज़ेन का सपोर्ट मिल रहा है।सैमी ज़ेन के होमटाउन में यह मैच होगा और ऐसे में उन्हें शानदार रिएक्शन जरूर मिलेगा। हालांकि, रोमन रेंस का ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन एक अलग ही स्तर पर है। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से जबरदस्त रह सकता है और इस मैच के नतीजे से WrestleMania 39 पर जरूर फर्क पड़ सकता है। रोमन रेंस यहां सैमी को उनके घर में धराशाई कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।