रॉ विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैचअसुका सबसे पहले आईं, उनके बाद साराह लोगन, फिर लिव मॉर्गन और शायना बैजलर आ गई हैं। यह चारों चैंबर के अंदर बंद हो चुके हैं। इस मैच की शुरुआत रूबी रायट और नटालिया करने वाली हैं। नटालिया ने शुरुआत से ही रूबी रायट पर दबदबा बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने रूबी को शार्पशूटर दे दिया, लेकिन रूबी ने पलटवार करते हुए नटालिया को चैंबर के ऊपर पटका। रूबी रायट ने मैच में पूरी तरह से नियंत्रण हासिल कर लिया है। साराह लोगन ने तीसरे नंबर पर एंट्री की है और उन्होंने नटालिया पर अटैक किया। अब रायट और लोगन चैंबर के ऊपर लड़ रही हैं। लोगन ने चैंबर के ऊपर से नटालिया और रायट के ऊपर क्रॉस बोडी मूव लगाया। शायना बैजलर आ गई हैं। उन्होंने साराह लोगन को सबमिशन के जरिए एलिमिनेट कर दिया। उन्होंने रूबी रायट को भी एलिमिनेट कर दिया। बैजलर ने नटालिया को बुरी तरह मारते हुए उन्हें भी सबमिशन के जरिए एलिमिनेट कर दिया। बैजलर तीन सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर चुकी हैं। बैजलर रिंग में अगले सुपरस्टार्स का इंतजार कर रही हैं और वो पांचवें नंबर पर लिव मॉर्गन आई हैं। मॉर्गन ने फाइट करने का प्रयास किया, लेकिन बैजलर ने मॉर्गन को पटक दिया है। मॉर्गन ने पंच मारा, लेकिन बैजलर ने क्लोथसलाइन देदी। बैजलर ने लिव मॉर्गन को सबमिशन मूव में जकड़ लिया और वो नॉक आउट हो गई हैं। अब बैजलर और असुका ही इस मैच में रह गई हैं। बैजलर को कोई भी टक्कर नहीं दे पाया, अब पूरी उम्मीद असुका से ही है और उन्होंने एंट्री कर ली है। असुका ने बैजलर को नीचे गिरा दिया और उनके ऊपर किक लगा रही हैं। बैजलर ने पलटवार करते हुए असुका को गिरा दिया। असुका पूरी टक्कर दे रही हैं और असुका को सबमिशन में फंसा दिया है। शायना ने खुद को बचाया और अब असुका को सबमिशन में फंसा लिया है। असुका ने खुद को बचाया, लेकिन बैजलर ने उन्हें पटक दिया है। बैजलर ने फिर से उन्हें सबमिशन में जकड़ लिया है, असुका ने टैपआउट कर दिया। शायना बैजलर ने सभी 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीत लिया है और अब वो रेसलमेनिया में बैकी लिंच को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगीं।विजेता: शायना बैजलरShe is a whole different animal.Consider @NatbyNature ELIMINATED at the hands of @QoSBaszler! #WWEChamber pic.twitter.com/KELT0LyXOs— WWE (@WWE) March 9, 2020Well, @YaOnlyLivvOnce is officially in the match, and this is what @QoSBaszler thinks of that. #WWEChamber pic.twitter.com/HnmN7WR25E— WWE (@WWE) March 9, 2020ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शिंस्के नाकामुरा, सिजेरो और सैमी जेन (आईसी चैंपियनशिप के लिए 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच)सैमी जेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच की शुरुआत करने वाले थे, लेकिन जेन ने शिंस्के नाकामुरा को टैग दे दिया। स्ट्रोमैन ने नाकामुरा को जबरदस्त क्लोथसलाइन देदी। नाकमुरा आखिरकार स्ट्रोमैन को गिराने में कामयाब हो गए। जेन ने टैग लिया और आकर स्ट्रोमैन को मारना शुरू कर दिया। स्ट्रोमैन ने आखिरकार वापसी कर ही है और उन्होंने नाकामुरा-सिजेरो को मारना शुरू कर दिया। जेन बचकर रिंग के अंदर चले गए, स्ट्रोमैन भी अंदर जाने लगे, लेकिन नाकामुरा और सिजेरो ने उनके ऊपर अटैक कर दिया। शिंस्के नाकामुरा ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को किनशासा दे दिया। सिजेरो ने स्ट्रोमैन को टर्नबकल पर ड्रॉप किक दे दी। रेफरी का ध्यान नहीं होने का फायदा नाकामुरा ने उठाया और उन्होंने किनशासा दे दिया। जेन रिंग में आ गए हैं और ट्रिपल मूव लगा दिया। सैमी जेन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करके आईसी चैंपियनशिप को जीत लिया है। सैमी जेन नए आईसी चैंपियन बन गए हैं। जेन ने जो कहा वो करके दिखा दिया है।विजेता: सैमी जेन🚂 🚂 🚂 🚂 🚂#WWEChamber @BraunStrowman pic.twitter.com/slPGrHAV1B— WWE (@WWE) March 9, 2020स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)बडी मर्फी और डॉकिंस ने मैच की शुरुआत की। स्ट्रीट प्रॉफिट्स एक दूसरे को टैग देकर मर्फी पर भारी पड़ रहे हैं। रॉलिंस ने रेफरी का ध्यान भटकाया, रिंग के बाहर AoP ने फोर्ड के ऊपर जबरदस्त मूव लगाया। द वाइकिंग रेडर्स बाहर आ गए हैं। AoP और वाइिंग रेडर्स के बीच झड़प हो गई, यह चारों रिंग साइड से चले गए हैं। अब यह फेयर मैच नजर आ रहा है। मर्फी और रॉलिंस ने अपनी पकड़ को कमजोर नहीं होने दिया है ,वो अभी भी भारी पड़ रहे हैं। फोर्ड ने आखिरकार पलटवार करते हुए डॉकिंस को टैग दिया। डॉकिंस ने आकर मैच का रुख बदल दिया है और रॉलिंस पर अटैक कर रहे हैं। स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने दबदबा बना लिया है, लेकिन रॉलिंस ने पलटवार करते हुए मर्फी को टैग दे दिया। मर्फी -रॉलिंस ने डबल सुपरकिक देदी है। रॉलिंस स्टॉम्प को मिस कर गए, लेकिन मर्फी को टैग दे दिया है। रॉलिंस ने डॉकिंस पर सूसाइड डाइव लगानी चाही, लेकिन डॉकिंस ने उन्हें सुपलेक्स दे दिया। रॉलिंस और मर्फी ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मूव को पलटते हुए जबरदस्त मूव लगाया। क्राउड के बीच में से केविन ओवेंस आ गए हैं, वो कमेंट्री टेबल के ऊपर बैठ गए हैं। ओवेंस के कारण रॉलिंस का ध्यान भटक गया और स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने इसका फायदा उठाया। रिंग के अंदर स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने फ्रॉग स्पलैश देकर मैच को जीता और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। मैच के बाद रॉलिंस को ओवेंस ने स्टनर दे दिया और मर्फी के ऊपर पोपकॉर्न फेंकते हुए चले गए।विजेता: द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ✈️ FLIGHT ✈️#WWEChamber @MontezFordWWE pic.twitter.com/J15k07Q83p— WWE Universe (@WWEUniverse) March 9, 2020👀 HEIGHT 👀#WWEChamber @MontezFordWWE pic.twitter.com/dWLMl1Qa5H— WWE Universe (@WWEUniverse) March 9, 2020एजे स्टाइल्स vs एलिस्टर ब्लैकयह एक नो डिसक्वालिफिकेशन मैच है। एजे स्टाइल्स लगातर ब्लैक के ऊपर दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। स्टाइलस ने पहले केंडो स्टिक से ब्लैक को मारा और उसके बाद स्टील चेयर से भी उनके ऊपर अटैक किया। ब्लैक ने वापसी जरूर की, लेकिन इस बीच वो चोटिल नजर आ रहे हैं और स्टाइल्स इसका फायदा उठा रहे हैं। ब्लैक ने स्टाइल्स को केंडो स्टिक से मारना शुरू कर दिया है। ब्लैक काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं, लेकिन स्टाइल्स ने पलटवार करते हुए पेले किक लगाया। स्टाइल्स अब टॉप रोप पर थे, लेकिन ब्लैक ने उन्हें गिरा दिया है। ब्लैक ने नी टू फेस दिया और फिर मूनसॉल्ट दे दिया। हालांकि स्टाइल्स ने किकआउट कर दिया। दोनों सुपरस्टार्स अभी नीचे गिरे हुए हैं। ब्लैक ने मूनसॉल्ट देने की कोशिश की, लेकिन स्टाइल्स ने पलटवार करते हुए अंडरटेकर का मूव लगाने का प्रयास किया। हालांकि वो नाकाम रहे और ब्लैक ने जबरदस्त किक लगाई। मैच रिंग के बाहर पहुंच गया है। ब्लैक ने स्टाइल्स को डबल नी मूव टेबल के ऊपर दिया और टेबल टूट गई है। स्टाइल्स को रिंग के अंदर लेकर गए ब्लैक। द ओसी ने रिंग में एंट्री कर ली है, लेकिन ब्लैक ने दोनों सुपरस्टार्स को मार गिराया। हालांकि ब्लैक के ऊपर 3 ऑन 1 अटैक हो गया है। द ओसी ने ब्लैक को मैजिक किलर दे दिया है। अंडरटेकर का म्यूजिक बज गया है और लाइट्स ऑफ हो गई है। अंडरटेकर को स्टाइल्स को फिनोमिनल मूव देना चाहा, लेकिन टेकर ने उन्हें चोकस्लैम दे दिया। लाइट्स ऑफ हो गई है और अंडरटेकर गायब हो गए हैं। एलिस्टर ब्लैक ने ब्लैक मास देकर स्टाइल्स को हरा दिया।विजेता: एलिस्टर ब्लैकSee?#WWEChamber @WWEAleister pic.twitter.com/5hpB9gGf2O— WWE Universe (@WWEUniverse) March 9, 2020Swinging for the FENCES.#WWEChamber @WWEAleister pic.twitter.com/f4j9tBZzFg— WWE (@WWE) March 9, 2020स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैचसबसे पहले चैंपियंस द मिज और जॉन मॉरिसन रिंग में आ गए हैं, वो अपने चैंबर में चले गए हैं। रूड और जिगलर आ गए हैं, यह दोनों सबसे आखिरी में एंट्री करेंगे मैच में। लूचा हाउस पार्टी भी आ गए हैं और उनके बाद हैवी मशीनरी ने भी एंट्री कर ली है। न्यू डे और द उसोज इस मैच की शुरुआत करेंगे। मैच की शुरुआत हो गई है और चारों सुपरस्टार्स एक दूसरे के ऊपर मूव्स लगा रहे हैं। कोफी ने जल्द ही पिन करने का प्रयास किया, लेकिन उसो ने किकआउट किया। कोफी ने ड्रॉप किक लगा दी। उसोज ने पलटवार करते हुए न्यू डे पर दबदबा बना लिया है। लूचा हाउस पार्टी ने सबसे पहले एंट्री की है मैच में। उन्होंने आते ही हाई फ्लाइव्स मूव्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। लूचा हाउस पार्टी ने उसो के ऊपर एक के बाद एक तीन मूलसॉल्ट दे दिया। बिग ई ने दोनों मेंबर को पटक दिया है लूचा हाउस पार्टी के। अब कोफी के साथ मिलकर टीम मूव लगाया। लूचा हाउस पार्टी और कोफी चैंबर के ऊपर है। डोराडो ने उसोज के ऊपर क्रॉस बॉडी मूव लगा दिया है। सभी सुपरस्टार्स नीचे गिरे हुए हैं। मिज और मॉरिसन ने एंट्री कर ली है। उन्होंने आते ही सबसे पहले न्यू डे को अपना शिकार बनाया। दोनों ने डोराडो को पटक दिया और डबल मूव लगाया, लेकिन कवर नहीं कर पाए। मिज-मॉरिसन काफी करीब आए उसोज को बाहर करने के, लेकिन उन्होंने किकआउट किया। हैवी मशीनरी अब आ गए हैं। ओटिस और टकर ने आते ही खलबली मचा दी और जबरदस्त मूव्स लगाते हुए सभी के ऊपर पड़ रहे हैं। रिंग में 8 सुपरस्टार्स के बीच झड़प चल रही थी और चैंबर के ऊपर से डोराडो ने जबरदस्त मूव लगा दिया। हैवी मशीनरी ने लूचा हाउस पार्टी को एलिमिनेट कर दिया है। अब आखिरी टीम रिंग में एंट्री कर रही है। दो टीमों ने मिलकर हैवी मशीनरी को मारना शुरू कर दिया है। क्राउड ओटिस के लिए चैंट कर रहा है। ओटिस का जलवा इस मैच में देखने को मिल रहा है। ओटिस मूव मिस कर गए जिगलर के ऊपर वो चैंबर के जरिए रिंग के बाहर गिर गए है। चैंबर टूट चुका है, ऐसा लग रहा है ओटिस बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। टकर ने रूड और जिगलर को मारना शुरू कर दिया है। जिगलर ने नंबर्स गेम का फायदा उठाया और टकर के ऊपर मूव्स लगाते हुए हैवी मशीनरी को मैच से एलिमिनेट कर दिया है। न्यू डे औऱ उसोज ने मिलकर रूड-जिगलर के ऊपर जबरदस्त मूव लगाकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया। अब मैच में सिर्फ तीन टीमें ही रह गई है। न्यू डे और उसोज मिलकर मिज-मॉरिसन को मार रहे हैं। उसोज ने न्यू डे को सुपर किक लगाई, लेकिन वो उन्हें बाहर नहीं कर पाए। कोफी अब चैंबर के ऊपर हैं, लेकिन वो मूव को मिस कर गए। मिज-मॉरिसन ने न्यू डे को एलिमिनेट कर दिया। अब सिर्फ दो ही टीमें रिंग में रह गई है। दोनो टीमों ने एक दूसरे को पिन करने को प्रयास किया, लेकिन दोनों ने किकआउट किया। मिज ने स्कल क्रशिंग फिनाले दिया, लेकिन उसो ने किकआउट किया। मिज ने फिगर 4 मूव दे दिया और मॉरिसन ने जबरदस्त मूव लगाया। उसोज ने वापसी करते हुए खुद को बचाया। मिज और मॉरिसन ने उसो को पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।विजेता: द मिज और जॉन मॉरिसन.@otiswwe just DOZED himself completely OUT of the #EliminationChamber! #WWEChamber pic.twitter.com/lUvsOw2I9A— WWE Universe (@WWEUniverse) March 9, 2020KING OF THE PODS!!!#WWEChamber @WWEGranMetalik pic.twitter.com/hBdoPjjEQK— WWE (@WWE) March 9, 2020Time for a LUCHA HOUSE PARTY!#WWEChamber @WWEGranMetalik @LuchadorLD pic.twitter.com/LbEIqNVtTY— WWE (@WWE) March 9, 2020एंड्राडे vs हम्बर्टो कारिलो (यूएस चैंपियनशिप मैच)मैच की शुरुआत से एंड्राडे ने कारिलो के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया है और कारिलो काफी दबाव में नजर आ रहे हैं। मुकाबला रिंग के बाहर जा चुका है और एंड्राडे ने कारिलो के ऊपर जबरदस्त मूव लगाया और खुद रिंग के अंदर आ गए। रेफरी ने काउंट शुरू कर दिया, कारियो ने मुश्किल से एंट्री करते हुए खुद को बचाया। एंड्राडे ने अपनी पकड़ को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया। कारिलो ने आखिरकार पलटवार किया है और वो मूव्स लगा रहे हैं अपने एंड्राडे के ऊपर। एंड्राडे ने कारिलो को टर्नबकल को पटक दिया। कारिलो ने एक जबरदस्त मूव लगाया टॉप रोप से और कवर करने का प्रयास किया, लेकिन एंड्राडे ने किकआउट किया। िंग के बाहर जेलिना वेगा ने मैट कवर को हटा दिया और एंड्राडे ने कारिलो को रिंग के बाहर फेंक दिया। कारिलो ने एंड्राडे को पटकते हुए खुद को बचाया। कारिलो ने रिंग के ऊपर से शानदार छलांग लगाई। हालांकि वो पिन नहीं कर पाए। अंत में एंड्राडे ने कारिलो को कवर करते हुए इस मैच को जीता और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। एंड्राडे ने पिन करते हुए कारिलो की पैंट पकड़ी हुई थी, लेकिन रेफरी की नजर उसके ऊपर नहीं थी।विजेता: एंड्राडेHUMBERTO GONNA FLY.#WWEChamber @humberto_wwe pic.twitter.com/B0WJDGViB1— WWE (@WWE) March 8, 2020डेनियल ब्रायन vs ड्रू गुलकडेनियल ब्रायन ओर ड्रू गुलक के बीच बेहतरीन मैच हुआ। दोनों सुपरस्टार्स ने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में डेनियल ब्रायन ने अपना फिनिशिंग मूव देते हुए शानदार जीत दर्ज की। मैच के बाद ब्रायन ने उनके लिए तालियां बजाई। गुलक जरूर इस मैच को हार गए, लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने दिल जरूर जीत लिया।विजेता- डेनियल ब्रायनWhat is @WWEDanielBryan supposed to do about this exactly?#WWEChamber @DrewGulak pic.twitter.com/lgR9tdNfnK— WWE Universe (@WWEUniverse) March 8, 2020Now we're cookin'.#WWEChamber @DrewGulak @WWEDanielBryan pic.twitter.com/1v7NRe3T28— WWE Universe (@WWEUniverse) March 8, 2020नमस्कार एलिमिनेशन चैंबर की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है, यह सुबह 4:30 बजे से लाइव आने वाला है। रेसलमेनिया से पहले एलिमिनेशन चैंबर WWE का आखिरी पीपीवी होने वाला है और कंपनी ने इसे सफल बनाने के लिए शानदार मैचों को बुक किया है। इस साल पीपीवी में दो ट्रेडिशनल एलिमिनेशन चैंबर मैच देखने को मिलने वाले हैं। विमेंस चैंबर मैच में असुका vs शायना बैजलर vs लिव मॉर्गन vs रूबी रायट vs नटालिया vs साराह लोगन के बीच मैच होगा और जो भी इस मैच को जीतेगा वो रेसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच को चैलेंज करेंगीं।मैंस चैंबर मैच में द मिज और जॉन मॉरिसन स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को द न्यू डे, द उसोज, द हैवी मशीनरी, लूचा हाउस पार्टी और रॉबर्ट रूड-डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच में जिगलर और रूड की जोड़ी सबसे आखिरी में एंट्री करेंगे। इसके अलावा द स्ट्रीट प्रॉफिट्स रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।