WWE का साल 2021 में दूसरा पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब खत्म हो गया है और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने इस पीपीवी के जरिए बहुत ही शानदार काम किया है। Elimination Chamber पीपीवी में ऐसा काफी कुछ हुआ, जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber में ऐज द्वारा रोमन रेंस का बुरा हाल करते हुए खतरनाक स्पीयर देने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़हालांकि शो की शुरुआत फैंस और WWE के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। एक तरफ असुका vs लेसी इवांस (Raw विमेंस चैंपियनशिप) मैच को कैंसिल कर दिया गया, तो दूसरी तरफ कीथ ली भी चोटिल होने के कारण यूएस चैंपियनशिप मैच से बाहर हो गए थे। इसके बाद Elimination Chamber के किकऑफ शो में इलायस, मुस्तफा अली, रिकोशे और जॉन मॉरिसन के बीच मैच हुआ, जिसे जीतते हुए मॉरिसन ने खुद को यूएस चैंपियनशिप मैच में शामिल कर वाया।Elimination Chamber में हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद WrestleMania 37 के लिए बहुत बड़े ऐताहासिक मैच का भी ऐलान हुआ। साथ ही में फैंस को दो नए चैंपियंस भी देखने को मिले। इसमें एक नया चैंपियन Elimination Chamber के मेन इवेंट में देखने को मिला। यह ऐसा पल था, जोकि फैंस के लिए काफी हैरान करने वाले था।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania के लिए रोमन रेंस के ऐतिहासिक मैच का ऐलान, 109 किलो के दिग्गज के खिलाफ डिफेंड करेंगे चैंपियनशिपआइए नजर डालते हैं WWE Elimination Chamber के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) डेनियल ब्रायन ने मेन कार्ड के पहले मुकाबले में जे उसो, केविन ओवेंस, सैमी जेन, किंग कॉर्बिन और सिजेरो को हराते हुए SmackDown Elimination Chamber मैच को जीता और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नए नंबर 1 कंटेंडर भी बन गए। FLY OWENS FLY#WWEChamber @FightOwensFight pic.twitter.com/v6xrSY51py— WWE Universe (@WWEUniverse) February 22, 2021Wow. @FightOwensFight has been rendered helpless.And he's just been ELIMINATED by Jey @WWEUsos! #WWEChamber pic.twitter.com/MZ4IAwmKYv— WWE (@WWE) February 22, 2021That's one way to stop a swing.Jey @WWEUsos just ELIMINATED @WWECesaro! #WWEChamber pic.twitter.com/FE1ut4qZEm— WWE (@WWE) February 22, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।