द अंडरटेकर का आना और एलिस्टर ब्लैक की मदद करना थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ऐसा हमें एलिमिनेशन चैंबर में देखने को मिला। ये तब हुआ जब द ओसी एलिस्टर को परेशानी में ड़ाल रहे थे और एजे स्टाइल्स उसका फायदा उठा रहे थे। अगर आप एक अच्छे मैच को और बेहतर करना चाहते हैं तो उसमें द अंडरटेकर को जोड़ दें और मैच तथा शो का रोमांच अपने आप बढ़ जाता है।इतने सालों में अगर रेसलिंग में कोई ऐसा किरदार है जिसको सभी देखना पसंद करते हैं और रेसलमेनिया होते ही जिसका होना एक जरूरी नियम है तो वो हैं द अंडरटेकर। द अंडरटेकर ने अपने करियर में कई किरदार बदले लेकिन वो सभी इतने अच्छे थे कि फैंस आज भी उन्हें पसंद करते हैं। ऐसे में जब एलिमिनेशन चैंबर में इस मैच के दौरान अँधेरा हुआ और वो चिरपरिचित धुन फैंस ने सुनी तो वो ये समझ गए कि कौन आनेवाला है।ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाला सुपरस्टार अब रेसलिंग में दिखाएगा जलवा, जल्द WWE रिंग में होगी एंट्रीएक बड़ा सवाल जो खड़ा होता है वो ये कि आखिरकार किस कारण से टेकर ने एलिस्टर की मदद करनी चाही और भविष्य के लिए इसके क्या मायने हैं। इस आर्टिकल में हम उनपर एक नजर ड़ालने की कोशिश करेंगे:#5 नंबर्स का मुकाबला करनेAnd just like that, The Undertaker took care of The O.C.!! #WWE #WWEChamber #EliminationChamber pic.twitter.com/IaAMOh1P4q— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) March 9, 2020एलिस्टर एक अच्छे रेसलर हैं लेकिन अपने मैच में उन्हें स्टाइल्स और ओसी दोनों से कड़ा मुकाबला मिल रहा था। इस दौरान टेकर ने आकर एलिस्टर ब्लैक के विरोधियों को चित कर दिया और उससे कहानी को बल मिला साथ ही रॉ के लिए भी फैंस को रोमांचित कर दिया। ये देखना होगा कि एजे स्टाइल्स रॉ में इसपर क्या कहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं