इस हफ्ते WWE का पहला विमेंस पे-पर-व्यू एवोल्यूशन हुआ और यह विमेंस रेवोल्यूशन के लिए इस शो को कराया गया था। WWE की महिला रैसलर्स ने अपने शानदार काम से यह साबित कर दिया कि न्यू यॉर्क में वो इतिहास रच सकती हैं। भले ही यह पहला विमेंस पे-पर-व्यू हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि शो पूरी तरह से अच्छा था। इस शो में भी कई ऐसे मूव्स दिखे जो ठीक तरह से नहीं हुए थे। यह एक बड़ा शो था जहाँ पहली बार सिर्फ महिला रैसलर्स लड़ते हुए नज़र आईं और इसलिए चीज़ें कभी भी गलत हो सकती थीं। हालांकि फिर भी यह एक अच्छा शो था और फैंस ने भी इसे काफी पसंद किया था। आइये जानते हैं इस शो में विमेंस रैसलर्स से कौन सी गलतियां हुईं। #5 एलिसा फॉक्स रिंग के अंदर नहीं आ पाईं इस मैच में एलिसा फॉक्स की जगह एलेक्सा ब्लिस लड़ने वाली थीं लेकिन चोटिल होने के कारण WWE ने इनकी जगह एलिसा को दे दी। इस मैच में उनसे कई बार गलती हुई जिससे यह साफ़ हो गया था कि वह इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं। इस मैच में जब लीटा ने इन्हे रिंग के अंदर खींचा तब एलिसा से गलती हुई और वह लीटा के घुटनों पर जा गिरी और इसके कारण लीटा भी गिर गईं थी। Botch 1 pic.twitter.com/i3sfkV38ZS— callum hopkin (@uncle_callum) October 28, 2018सिर्फ इतना ही नहीं उनसे मैच में एक और बार गलती हुई थी। उन्हें मिकी जेम्स और ट्रिश स्ट्रेट्स का पिन तोड़ना था लेकिन उन्हें थोड़ी देरी हो गयी थी। मिकी ने उन्हें रिंग के अंदर आकर पिन तोड़ने को भी कहा था और अगर रैफरी पिन काउंट में देरी नहीं करते तो मैच यहीं ख़त्म हो चुका होता। Pin botch pic.twitter.com/zAooBuvtgF— callum hopkin (@uncle_callum) October 28, 2018हालांकि इसमें पूरी गलती एलिसा की भी नहीं है क्योंकि आख़िरी समय पर इन्हे इस मैच में डाला गया था।