WWE का पहला विमेंस पे-पर-व्यू काफी अच्छा रहा और इसने WWE के अंदर एक और इतिहास रच दिया है। न्यू यॉर्क शहर में हुए इस शो को फैंस ने काफी पसंद किया और अब यह शो WWE के इतिहास के सबसे अच्छे शोज में से एक बन चुका है।इन इवेंट में काफी सारी महिला रैसलर्स ने हिस्सा लिया और इस कारण इस शो में काफी सरे अच्छे पल देखने को मिले थे। ना केवल न्यू यॉर्क के लोगो को यह शो पसंद आया बल्कि दुनिया भर में मौजूद WWE यूनिवर्स को भी यह पे-पर-व्यू काफी पसंद आया था।इस शो में हमें काफी सारी महिला रैसलर्स की वापसी देखने को मिली जैसा हमें इस साल हुए पहले विमेंस रॉयल रम्बल में भी देखने को मिला था।इस शो में ऐसी काफी सारी चौंकाने वाली चीज़ें नज़र आयी जिसे WWE यूनिवर्स ने काफी पसंद किया। आईये जानते हैं ऐसे ही 5 चौंकाने वाले पलों के बारे में जिसने इस शो को और भी अच्छा बना दिया था।#5 मारिया कनेलिस ने रिंग के अंदर अपनी वापसी कीमारिया काफी समय से WWE में हैं लेकिन वह रिंग के अंदर नहीं लड़ रही थीं। इसके बजाय कंपनी ने इन्हे एक मैनेजर का काम सौंप रखा था। इन्होंने पिछले साल अपने पति माइक कनेलिस के साथ WWE में अपनी वापसी की थी और तबसे वह इन्हें मैनेज कर रही हैं।इन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में लड़ा था और आज इनकी वापसी के वक़्त दो खास लोग भी इन्हें देख रहे थे।एरीना में इनकी वापसी को देखने के लिए इनके पति और इनकी बेटी भी वह मौजूद थी। इस शो में मारिया विमेंस बैटल रॉयल में लड़ते हुए नज़र आईं थी। इन्होंने भले ही इस बैटल रॉयल को ना जीता हो लेकिन यह शो इनके लिए खास तो ज़रूर होगा।Two VERY special guests are here to see @MariaLKanellis' in-ring return! #WWEEvolution @RealMikeBennett pic.twitter.com/AWCLglyicv— WWE Network (@WWENetwork) October 28, 2018WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें