Drew Mcintyre vs Karrion Kross: WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिली। बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला।अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) इवेंट में मैच का ऐलान किया जा चुका है। हालांकि, यह कोई आम मैच नहीं होगा बल्कि Extreme Rules में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्ट्रैप मैच देखने को मिलेगा।WWE SmackDown में Extreme Rules के लिए ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस के स्ट्रैप मैच का ऐलान किया गया View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने कैरियन क्रॉस को उनपर सामने से हमला करने की चुनौती दी और साथ ही, Extreme Rules में स्ट्रैप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। जल्द ही, स्कार्लेट एंट्रेंस रैंप पर नजर आईं और कैरियन क्रॉस ने एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर पर पीछे से हमला करना चाहा। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर इस बार पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्होंने कैरियन क्रॉस पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी।इसके बाद कैरियन क्रॉस को बचाने के लिए स्कार्लेट बीच में आ गईं और उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को लो ब्लो भी दे दिया था। इस वजह से कैरियन क्रॉस को वापसी का मौका मिल गया और उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को अपने सबमिशन मूव क्रॉस जैकेट में लॉक करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। इसके साथ ही कैरियन क्रॉस ने Extreme Rules में ड्रू मैकइंटायर के स्ट्रैप मैच के चैलेंज को स्वीकार कर लिया था। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, स्ट्रैप मैच में ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस एक स्ट्रैप की मदद से एक-दूसरे से बंधे रहेंगे। देखा जाए तो Extreme Rules में होने जा रहे इस मैच के दौरान कैरियन क्रॉस के कॉर्नर में स्कार्लेट मौजूद रह सकती हैं और वो मैच में मैकइंटायर के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि ड्रू मैकइंटायर इस मैच में कैरियन क्रॉस को हराने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।