Imperium vs The Brawling Brutes: WWE Extreme Rules 2022 की शुरूआत सिक्स मैन टैग टीम मैच से हुई। ब्रॉलिंग ब्रूट्स और इम्पीरियम के बीच ये मैच हुआ। दोनों ग्रुप्स ने घंटी बजने से पहले ही एक-दूसरे पर हमला कर दिया था। ब्रॉलिंग ब्रूट्स के शेमस (Sheamus) की जमकर रिंग के बाहर शुरूआत में धुनाई हुई। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर (Gunther) ने उन्हें अपना निशाना बनाया। ये मैच बहुत ही जबरदस्त रहा और अंत में ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की। WWE@WWEWhat. A. Match. The #BrawlingBrutes win the Good Old Fashioned Donnybrook Match! #ExtremeRules3656599What. A. Match. The #BrawlingBrutes win the Good Old Fashioned Donnybrook Match! #ExtremeRules https://t.co/ONBXECKmEUWWE सुपरस्टार शेमस ने किया जबरदस्त प्रदर्शनमैच की शुरूआत में इम्पीरियम का दबदबा देखने को मिला। सभी सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉलिंग ब्रूट्स की हालत खराब कर दी। गुंथर बहुत गुस्से में लग रहे थे और उन्होंने शेमस की जमकर रिंगसाइड में धुनाई की। हालांकि कुछ समय बाद ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने वापसी की। शेमस ने अपना अनुभव दिखाया और रिंग में बवाल मचा दिया। शेमस ने ब्रो किक लगाकर गुंथर को धराशाई किया। इसके बाद मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने नियंत्रण पा लिया। इम्पीरियम के तीनों सुपरस्टार्स पर लगातार अटैक हुआ। मुकाबले में रिंगसाइड में भी बवाल देखने को मिला। ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बुच और रिज हॉलैंड ने रिंगसाइड में कुछ अच्छे मूव्स लगाकर फैंस को मनोरंजन किया। दोनों ने छड़ी से भी इम्पीरियम के सदस्यों पर हमला किया। इस बीच शेमस ने गुंथर को रिंग के बाहर एनाउंस टेबल पर उठाकर पटक दिया। शेमस बहुत गुस्से में नज़र आ रहे थे। गुंथर रिंग के बाहर चित्त पड़ गए।इसका फायदा ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने बहुत अच्छे से उठाया। शेमस ने रिंग के अंदर इम्पीरियम के दूसरे सुपरस्टार के ऊपर ब्रो किक लगाकर मैच जीत लिया। ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने अच्छा काम किया कि पहले ताकतवर गुंथर को ही पटक दिया। इस वजह से मैच जीतने में सफल रहे। शेमस के लिए ये खास जीत रही। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में गुंथर से हार का सामना शेमस को करना पड़ा था। अब शेमस और गुंथर की राइवलरी में और भी मजा फैंस को आएगा। अब शेमस को फिर से चैंपियनशिप मैच मिल सकता है। WWE@WWEThe #BrawlingBrutes LOVE Fight Night!#ExtremeRules1148247The #BrawlingBrutes LOVE Fight Night!#ExtremeRules https://t.co/3wBy1XjeXjWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।