WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के शुरू होने में दो दिन से भी कम समय रह गया है। बता दें, इस पीपीवी के लिए केवल 6 मैचों की घोषणा की गई है और WWE चैंपियनशिप सहित कई चैंपियनशिप को इस पीपीवी के मैच कार्ड में जगह नहीं दी गई है। देखा जाए तो यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs डीमन फिन बैलर (Finn Balor) का मैच इस पीपीवी का सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है और इस मैच के रिजल्ट का अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है।इसके अलावा भी इस पीपीवी के लिए कई बेहतरीन मैचों की घोषणा की गई है। बता दें, इस पीपीवी के खत्म होने के बाद Crown Jewel इवेंट के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। इस इवेंट के बिल्ड-अप की वजह से Extreme Rules के बाद होने जा रहे Raw और SmackDown के एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि Extreme Rules के बाद Raw और SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।4- WWE SmackDown में नेओमी, सोन्या डेविल पर हमला कर सकती हैंWWE@WWE"Everyone knows I'd smack the GLOW right off your face..." 😱#SmackDown @SonyaDevilleWWE @naomiw00d6:54 AM · Sep 25, 20211970305"Everyone knows I'd smack the GLOW right off your face..." 😱#SmackDown @SonyaDevilleWWE @naomiw00d https://t.co/C3wwQ6Q4U7WWE SmackDown में इस हफ्ते भी नेओमी को मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। यही नहीं, सोन्या डेविल ने सिक्योरिटी को बुलाकर नेओमी को एरीना से भी बाहर निकाल दिया था। ऐसा लग रहा है कि सोन्या ,नेओमी को मैच लड़ने देने के बिल्कुल भी मूड में नहीं है और इस वजह से नेओमी का भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)यही वजह है कि Extreme Rules के बाद होने जा रहे SmackDown के एपिसोड में नेओमी, सोन्या डेविल पर हमला करके अपना गुस्सा निकाल सकती हैं। हालांकि, सोन्या इस वक्त अथॉरिटी के पद पर हैं इसलिए नेओमी को हमला करने का अंजाम भुगतना पड़ सकता है। संभव यह भी है कि इस हमले के बाद सोन्या डेविल, नेओमी से बदला लेने के लिए रिंग में लौटने का फैसला कर सकती हैं।